सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत यूको बैंक एवं विक्रम विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में हुई सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि पर केंद्रित रंगोली प्रतियोगिता
विद्यार्थियों का समग्र विकास हो एवं वे हर क्षेत्र में निपुणता अर्जित करें यह विश्वविद्यालय की प्राथमिकता है - कुलगुरु प्रो भारद्वाज
रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम रहीं लक्ष्मी कुशवाह, द्वितीय सुरभि जाधव एवं तृतीय रहीं हर्षिता नागर
सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत यूको बैंक एवं विक्रम विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में विद्योत्तमा छात्रावास में सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि पर केंद्रित रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया। दिनांक 25 अक्टूबर 2025 को यूको बैंक एवं विक्रम विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान से विद्योतमा छात्रावास में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ये आयोजन विक्रम विश्वविद्यालय की विद्योतमा छात्रावास में सन्ध्या को रखा गया। इस अवसर पर विक्रम विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि सम्पूर्ण देश में चलाया जा रहा यह अभियान सतर्कता जागरूकता के लिए समर्पित है। इसके सन्देश को युवाओं के बीच पहुंचाने की पहल महत्वपूर्ण है। इस आयोजन में 25 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का आयोजन विक्रम विश्वविद्यालय एवं यूको बैंक के संयुक्त तत्वावधान में हुआ।
निर्णायकगण के रूप में माधव आर्ट्स कॉलेज की प्रोफेसर नीलिमा नागदेव, विक्रम विश्वविद्यालय के रसायनशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर उमा शर्मा एवं यूको बैंक की कुमारी अलका भारद्वाज उपस्थिति थे। कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार ललित कला अध्ययनशाला की कुमारी लक्ष्मी कुशवाह, द्वितीय पुरस्कार फार्मा विभाग की सुरभि जाधव को एवं तृतीय पुरस्कार वाणिज्य विभाग की हर्षिता नागर को प्राप्त हुआ। इसके अतिरिक्त दो कंसोलेशन प्राइज वाणिज्य विभाग की कुमारी काजल पटेल को एवं रसायनशास्त्र विभाग की उज्ज्वला कुमारी को दिया गया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को पुरस्कार राशि एवं प्रतीक चिह्न कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा, यूको बैंक के मैनेजर श्री घनश्याम बैरागी एवं डीएसडब्ल्यू प्रो सत्येंद्र किशोर मिश्रा ने अर्पित किए।
आयोजन पर विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो अर्पण भारद्वाज ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि विद्यार्थियों का समग्र विकास करने हेतु उनका सभी गतिविधियों में भाग लेना आवश्यक है। इससे उन्हें नए-नए प्रकार के कौशल सीखने को मिलते हैं और वे किसी भी क्षेत्र में अपना करियर बनाने के विकल्प भी मिलते हैं, उन्होंने कहा कि विक्रम विश्वविद्यालय सदैव ऐसी गतिविधियों का समर्थन करेगा एवं उन्हें अपनाएगा जिससे विद्यार्थी अधिक से अधिक लाभान्वित हो सके।
इस अवसर पर कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ अनिल शर्मा ने आयोजकों को बधाई दी।
इस अवसर पर यूको बैंक के मैनेजर श्री घनश्याम बैरागी, विक्रम विश्वविद्यालय की भौतिकी अध्ययनशाला के डॉक्टर निश्चल यादव, प्राणिकी एवं जैव प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला के शिक्षक डॉ शिवी भसीन, डॉ पूर्णिमा त्रिपाठी, एवं विद्योतमा छात्रावास का स्टाफ मौजूद था।
Comments