उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के छात्र अजय राज चौहान का इंग्लैंड में फार्मास्यूटिकल साइंसेस इंडस्ट्रियल प्लेसमेंट मास्टर ऑफ साईंस (एम. एस.) प्रोग्राम के लिए यूनिवर्सिटी ऑफ सरे में चयन हुआ है।
अजयराज की इस सफलता पर विक्रम विश्वविद्यालय कुलगुरु प्रो. अर्पण भारद्वाज , विक्रम विश्वविद्यालय कुलसचिव डॉ. अनिल शर्मा , डॉ.कमलेश दशोरा विभागाध्यक्ष फार्मेसी संस्थान, डॉ. दर्शन दुबे, एवं विभाग के सभी शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त किया हैं ।
कुलगुरु प्रो. अर्पण भारद्वाज द्वारा उपाधी प्रधान की गई व मंगलकामनाएँ दीं।
अजय राज ग्राम तिलावद तहसील तराना जिला उज्जैन निवासी हैं तथा अध्यापन के साथ-साथ 5000 पोंड की प्रतिष्ठित छात्रवृत्ति भी प्राप्त होगी जो अत्यंत उल्लेखनीय है।
फार्मेसी संस्थान के विभागाध्यक्ष डॉ कमलेश दशोरा द्वारा यह जानकारी प्रदान की गई ।
Comments