उज्जैन। दिनांक 05/10/24 को विक्रम विश्वविद्यालय परिसर में शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग,विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के द्वारा मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय (पुरुष) कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 12 महाविद्यालयों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। पुरुष वर्ग में विजेता अध्ययनशालाएं विक्रम विश्वविद्यालय का दल रहा। वहीं उपविजेता पीएम एक्सीलेंस शासकीय माधव महाविद्यालय उज्जैन का दल रहा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विक्रम विश्वविद्यालय के आईक्यूएसी के डायरेक्टर डॉ डी.डी. बेदिया एवं विशिष्ठ अतिथि आर के कौरव रहे। शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के निदेशक व विभागाध्यक्ष डॉ वीरेंद्र चावरे एवं डॉ डी.डी. बेदिया और आर के कौरव ने खिलाड़ियों बधाई देते हुए संबोधित किया।
कार्यक्रम में डॉ नमन सारस्वत, श्री परमार, गोपाल व्यास, श्री संजीत राय, डॉ एम. एस मंसूरी, आयुषी सूर्यवंशी, अतुल सूर्यवंशी, डॉ के.पी नरूका,अरविंद नागर, बलवीर सिंह पंवार, डॉ मुकेश वाणी, डॉ भूषण केकरे,अभिषेक शर्मा, विक्रम डाबी, प्रवेश यादव, कृष्णपाल सिंह परिहार, दिनेश चौधरी, विभिन्न जिलों के महाविद्यालयों के दल व्यवस्थापक व प्रशिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Comments