विक्रम विश्वविद्यालय और वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी द्वारा एक साथ मिलकर एविएशन एवं ड्रोन टेक्नोलॉजी जैसे कोर्सेज को आगे बढ़ाने से विद्यार्थी लाभान्वित होंगे- कुलगुरु प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय
उज्जैन: रविवार दिनांक 6 अक्टूबर को विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय ने वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी का भ्रमण किया और वहां की पुस्तकालय, प्रयोगशालाओं की बारीकियों को देखा। गौरतलब है कि सोमवार को विक्रम विश्वविद्यालय के नए कुलगुरु प्रोफेसर अर्पण भारतद्वाज कार्यभार ग्रहण करेंगे। रविवार का दिन बतौर कुलगुरु प्रोफेसर पाण्डेय के कार्यकाल का अंतिम दिन था। इस दिन प्रोफेसर पाण्डेय एवं स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर संदीप तिवारी ने सीहोर स्थित वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी का भ्रमण किया।
इस अवसर पर संस्था के चांसलर श्री जी विश्वनाथन, श्री शंकरण विश्वनाथन, उपाध्यक्ष वि आई टी, श्रीमती रामानी बालसुंदरम, ट्रस्टी एवं शुश्री कादम्बरी सी ई ओ ने डॉ पाण्डेय का शाल श्रीफल से स्वागत किया एवं विक्रम विश्वविद्यालय में ड्रोन टेक्नोलॉजी और एविएशन टेक्नोलॉजी जैसे कोर्स के संचालन में सहयोग करने का आश्वासन दिया ।
प्रोफेसर पाण्डेय एवं प्रोफेसर तिवारी ने संस्था को सभी प्रयोगशालाओं का भ्रमण किया और इसकी बारीकियां समझाई। प्रोफेसर पाण्डेय ने निवेदन किया की वेल्लोर विश्वविद्यालय एवं विक्रम विश्वविद्यालय एम ओ यू करें शोध एवं पाठन पाठन में सहयोग करें जिससे दोनों विश्वविद्यालय के विद्यार्थी लाभान्वित होंगे ।
Comments