भोपाल, 15, अक्टूबर, 2024 । प्रभु कृपा और पित्रों के आशीर्वाद से हमारी छोटी बेटी महिमा साकल्ले ने विश्व की नंबर एक यूनिवर्सिटी (University of Oxford, UK) से फ़िज़िक्स में MS की डिग्री हासिल कर ली हैं, वह भी Distinction के साथ। इसके लिये महिमा को अलग से पुरस्कार भी मिला हैं। पिछले दिनों यूनिवर्सिटी में हुए एक गरिमामय समारोह में महिमा को MS की डिग्री प्रदान की गई।
महिमा साकल्ले |
हमारे परिवार से इस समारोह के साक्षी बनें महिमा की दीदी खुशबू स्लिवका एवं जीजाजी एलेक्स स्लिवका तथा बड़ी बहन रुचिरा साकल्ले। महिमा छुटपन से ही मेधावी हैं। भोपाल का Carmel Convent Girls Higher Secondary स्कूल हो अथवा पुणे का माना हुआ फर्गुसन कॉलेज । इन दोनों ही संस्थाओं में महिमा अपनी मेधा का लोहा पहले ही मनवा चुकी हैं। University of Oxford में भी महिमा ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया । यहाँ हमारी बड़ी बेटी रुचिरा का ज़िक्र करना भी लाज़िमी हैं, क्योंकि पिछले साल मध्यप्रदेश सरकार से विदेश अध्ययन के लिये स्कालर शिप प्राप्त कर वह विश्व की सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटी में से एक University of Edinburgh से MS कर चुकी हैं।
रुचिरा साकल्ले |
बड़ी बहन रूचिरा ने ही छोटी बहन महिमा को University of Oxford में एडमिशन सुनिश्चित करने के लिये प्रेरित किया। रूचिरा भी Carmel Convent School, BHEL (भोपाल, मध्यप्रदेश) तथा फ़र्ग्युसन कालेज की प्रतिभाशाली छात्रा रही हैं। रूचिरा नरसिंह मुंजी कालेज, मुंबई से पहले ही मास्टर्स डिग्री हासिल कर डबल मास्टर्स करने यूके गई ।
✍️ गणेश साकल्ले, वरिष्ठ पत्रकार
Comments