उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के संस्कृत वेद एवं ज्योतिर्विज्ञान अध्ययनशाला में 22 अक्टूबर 2024 को प्रातः 11:30 बजे कालिदास प्रसंग पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे प्रो. अर्पण भारद्वाज, कुलगुरु विक्रम विश्वविद्यालय।
कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में प्रो. शैलेन्द्र कुमार शर्मा उपस्थित रहेंगे, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में महामहोपाध्याय डॉ. गोविंद गन्धे, निदेशक कालिदास संस्कृत अकादमी, अपने विचार साझा करेंगे। विशेष अतिथि के रूप में प्रो. अंजना पांडे, विभागाध्यक्ष अंग्रेजी अध्ययनशाला, उपस्थित रहेंगी।
कार्यक्रम का संयोजन प्रो. बी के आंजना, विभागाध्यक्ष संस्कृत वेद एवं ज्योतिर्विज्ञान अध्ययनशाला द्वारा किया जा रहा है। इस व्याख्यान में भाग लेने के लिए सभी विद्यार्थियों और विद्वानों को सादर आमंत्रित किया गया है।
यह कार्यक्रम कालिदास की अद्वितीय कृतियों और उनके योगदान पर प्रकाश डालने का एक महत्वपूर्ण अवसर होगा। सभी से अनुरोध है कि समय पर उपस्थित होकर इस ज्ञानवर्धक कार्यक्रम का हिस्सा बनें।
Comments