उज्जैन के शासकीय धन्वंतरि आयुर्वेद चिकित्सालय में नवम आयुर्वेद दिवस का आयोजन: "वैश्विक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद नवाचार" की संकल्पना के साथ कार्यक्रम सम्पन्न
उज्जैन। आयुष मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश शासन आयुष विभाग के आदेश परिपालन में दिनांक 29.10.2024 को धन्वंतरि जयंती एवं धनतेरस के अवसर पर शासकीय धन्वंतरि आयुर्वेद चिकित्सालय में नवम आयुर्वेद दिवस का आयोजन भगवान धन्वंतरि के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
संस्था के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. ओ पी व्यास की अध्यक्षता में संपन्न हुए इस कार्यक्रम के संयोजक डॉ राकेश कुमार निमजे विभागाध्यक्ष स्वस्थवृत्त थे। चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ ओ पी शर्मा एवं आर एम ओ डॉ हेमन्त मालवीय के अनुसार इस बार आयुर्वेद दिवस को "वैश्विक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद नवाचार" की संकल्पना के साथ विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
डॉ. हेमन्त मालवीय ने बताया कि डॉ राकेश निमजे के निर्देशन में आयुर्वेद एवं महिला स्वास्थ्य, आयुर्वेद नवाचार, कार्यस्थल पर स्वास्थ्य कल्याण, विद्यार्थियों के लिए स्वास्थ्य एवं आयुर्वेद आहार आदि के माध्यम से आयुर्वेद विधा का प्रचार किया गया। जिसमें प्रदर्शनी के माध्यम से महाविद्यालय की फार्मेसी में आयुर्वेद औषधियों से निर्मित मिठाईयाँ, अंकुरित अनाज एवं काढ़ा-चाय आकर्षण का केंद्र रही। जिन्हें चिकित्सालय में आए हुए रोगियों तथा अन्य लोगो में वितरीत किया गया एवं आयुर्वेद के द्वारा स्वास्थ्य लाभ एवं जीवन की गुणवत्ता का संदेश दिया गया।
धन्वंतरि दिवस एवं धनतेरस के उपलक्ष्य में "स्वास्थ्य से समृद्धि स्वास्थ्य ही समृद्धि" के विचार से प्रेरित इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. ओ पी व्यास के उद्बोधन के साथ ही, संस्था के विशेषज्ञ चिकित्सकों, डॉ अजयकीर्ति जैन, डॉ मुकेश गुप्ता, डॉ आशीष शर्मा, ने धन्वंतरि जयंती एवं आयुर्वेद दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला।
आयुर्वेद दिवस आयोजन के इस कार्यक्रम में संस्था के चिकित्सक डॉ अनिल पांडेय, डॉ मनोज बघेल, डॉ सुनील पाटीदार, डॉ लाखन भिलाला, डॉ मंजू चौकसे, डॉ इरम जाफरी, डॉ रितेश खरनाल, डॉ विजय सोलंकी, श्रीमती लता भोसले, श्री अजय चौधरी, श्रीमती आशा पांडेय, श्री विजय परिहार, श्रीमती प्रतिमा जोशी, श्री नियमित तिवारी, श्री नदीम खान, पीजी एवं इंटर्न छात्रों के साथ साथ चिकित्सालय के समस्त कर्मचारी गण उपस्थित थे।
उक्त जानकारी संस्था के मीडिया प्रभारी डॉ प्रकाश जोशी ने दी।
Comments