उज्जैन। आज दिनांक 24.10.24 को राजनीति विज्ञान एवं लोक प्रशासन अध्ययनशाला, विक्रम विश्वाविद्यालय उज्जैन मे संयुक्त राष्ट्र संघ के स्थापना दिवस के अवसर पर पूर्व विभागाध्यक्ष एवं संकायाध्यक्ष प्रो दीपिका गुप्ता की अध्यक्षता में विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया गया। प्रो गुप्ता ने संयुक्त राष्ट्र की आवश्यकता और भूमिका पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. वीरेंद्र चावरे रहे। डॉ चावरे द्वारा अपने विशिष्ट व्याख्यान में संयुक्त राष्ट्र की स्थापना से लेकर वर्तमान में वैश्विक भूमिका तक विस्तार से प्रकाश डाला गया। डॉ अजय सिंह भदौरिया ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण विभागाध्यक्ष डॉ नलिन सिंह पंवार ने दिया। आभार डॉ कनिया मेड़ा ने माना। इस अवसर पर माननीय कुलगुरु प्रो अर्पण भारद्वाज की मंशा अनुरूप सतत विकास लक्ष्य एसडीजी से सम्बन्धित पोस्टर का विमोचन भी किया गया।
इस अवसर पर विभाग के शिक्षक डॉ शिवकुमार कुशवाह, डॉ उमा शर्मा, डॉ ज्योति चौहान एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं शोधार्थी उपस्थित रहे।
Comments