विजेता उज्जैन जिले का दल, उप-विजेता मन्दसौर जिले का दल रहा
उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय परिसर में शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग विक्रम विश्वविद्यालय के द्वारा मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग की संभाग स्तरीय पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 08 अक्टूबर 2024 को किया गया। प्रतियोगिता में 7 जिलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया।
पुरुष वर्ग में विजेता उज्जैन जिले का दल एवं उप-विजेता मन्दसौर जिले का दल रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ विक्रम विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रो. शैलेंद्र कुमार शर्मा द्वारा खिलाड़ियों को संबोधित कर शुभकामनाएं दी एवं पूर्व निदेशक व राजनीति विज्ञान एवं लोक प्रशासन अध्य्यनशाला के विभागाध्यक्ष डॉ नलिन सिंह पँवार द्वारा शुभारंभ किया गया।
समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. अर्पण भारद्वाज एवं विशिष्ट अतिथि कार्य परिषद सदस्य श्री राजेश कुशवाह, डॉ रमण सोलंकी, डॉ अजय शर्मा रहे।
शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के निदेशक और विभागाध्यक्ष डॉ वीरेंद्र चावरे, कुलगुरु डॉ भारद्वाज और श्री राजेश कुशवाह ने खिलाड़ियों को संबोधित कर बधाई प्रेषित की व मेडल और प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
कार्यक्रम में वरिष्ठ खेल अधिकारी श्री आर.के कौरव, श्री अनिल बघेरवाल का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में डॉ सूरज जाट, डॉ देवेंद्र कुंभकार, डॉ के.पी नरूका, संजीत राय, डॉ आयुष त्रिवेदी, डॉ श्वेता भल्ला, डॉ युगल शर्मा, डॉ सचिन कावठेकर, अनिल बघेरवाल, संजीव थोरेचा, रघुवीर सिंह राणा, बलवीर सिंह पंवार, श्रीमती भारती श्रीवास्तव, तूफान सिंह ठाकुर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में डॉ भूषण केकरे, श्री विक्रम डाबी, प्रवेश यादव, कृष्णपाल सिंह परिहार, अभिषेक शर्मा, दिनेश चौधरी आदि का विशेष योगदान रहा। सात जिलों के महाविद्यालयों के दल व्यवस्थापक व प्रशिक्षक एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Comments