शक्ति की आराधना का महापर्व नवरात्रि में दुर्गा की साधना करना चाहिए - श्री चौहान
उज्जैन: भारतीय संस्कृति में आस्था, विश्वास और ऊर्जा का पर्व नवरात्रि है, जिसमें माँ दुर्गा हमें शक्ति प्रदान करती हैं। यह विचार भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्री बहादूर सिंह चौहान ने शिक्षक प्रकोष्ठ उज्जैन द्वारा आयोजित नवरात्रि समारोह में व्यक्त किए।
मुख्य अतिथि श्री चौहान ने विद्यार्थियों की प्रतियोगिता के समापन पर बताया कि नवरात्रि में कन्या पूजन और बेटियों की रक्षा का संकल्प लेना सभी का कर्तव्य है। विशिष्ट अतिथि एवं भाजपा जिलाध्यक्ष श्री बहादुर सिंह बोरमुण्डला ने कहा कि शक्ति की आराधना से जुड़ी भारतीय संस्कृति विश्व में मार्गदर्शक है। हमारे प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री भी नवरात्रि में माँ की आराधना में कन्या पूजन और मातृ वंदन में सम्मिलित होकर मातृ शक्ति की सेवा-सुरक्षा का पालन करते हैं।
समारोह का शुभारंभ अतिथियों ने माँ दुर्गा और सरस्वती की पूजा एवं माल्यार्पण से किया। स्वागत भाषण मण्डल अध्यक्ष श्री संदीप व्यास ने दिया। समारोह के मुख्य वक्ता श्री राजेश कांठेड़ ने कहा कि भारत में कन्या पूजन एवं माता-बहनों की पूजा की जाती है। माँ दुर्गा ने असुरों का विनाश करने एवं देश की सुरक्षा के लिए अनेक रूपों में अवतार लिए हैं।
समारोह की अध्यक्षता शिक्षक प्रकोष्ठ जिला संयोजक श्री अशोक चावड़ा ने की। समारोह में अतिथियों का पुष्पमालाओं से स्वागत नारायण सिंह चौहान, रमेश चंद्र मीणा, राम सिंह पंवार, शम्भुलाल शर्मा, अनिल सेठिया, राकेश पंड्या, रामेश्वर परमार, अमृतलाल शर्मा, पल्लव पोरवाल, चंद्रशेखर पंड्या, बापूलाल चंद्रवंशी ने किया। संचालन जिला सह संयोजक डॉ. प्रभु चौधरी ने किया और आभार संचालक गुरुकुल मानस अकादमी के राकेश पंड्या ने माना।
समारोह में विद्यार्थियों की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें माँ दुर्गा के विविध रूपों के चित्र निर्माण, पेंटिंग एवं रंगोली बनाना, माँ दुर्गा के अवतारों का वर्णन, एवं आसुरी शक्ति संहारक (विनाशक) के रूपों के बारे में निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता शामिल थी। इस प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु मंदिर, कन्या हाईस्कूल एवं गुरुकुल मानस अकादमी के 36 छात्रों ने भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता के 1 प्रथम, 2 द्वितीय एवं 2 तृतीय विजेताओं को अतिथियों ने सम्मान पत्र प्रदान किए।
इस अवसर पर गणमान्य नागरिक, बीजेपी पदाधिकारी और शिक्षक-शिक्षिकाएं भी उपस्थित रहे।
Comments