बैंक सेवाओं का उद्यम व विकास में प्रभावी उपयोग हो : श्री अवधेश प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश विधान सभा 🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया, वरिष्ठ पत्रकार 🙏 निवाड़ी/भोपाल । आज निवाड़ी ज़िला मुख्यालय पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में यूनियन बैंक की नवीन सिविल लाइन शाखा का उदघाटन श्री अवधेश प्रताप सिंह यादव, प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश विधानसभा द्वारा किया गया । इसके पूर्व उनके द्वारा सपत्नी ओरछा में श्री रामराजा सरकार के दर्शन किये गये। इस अवसर पर मुख्य अथिति श्री अवधेश प्रताप सिंह जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि, इस कार्यक्रम के माध्यम से मैं अपनों के बीच आया हूँ । प्रमुख सचिव श्री सिंह ने अपने उद्बोधन में आगे कहा कि, बैंकिंग व्यवस्था का योजनाओं में प्रभावी उपयोग जागरूकता एवं रचनात्मक सोच के साथ क्षेत्र के आम जन की समृद्धि एवं उद्यम विकास में किया जाय।यूनियन बैंक ऑफ़ इण्डिया देश की प्रतिष्ठित बैंक है, इसके मुंबई मुख्यालय का वर्ष 1921 में उदघाटन महात्मा गांधी द्वारा किया गया था, इस शाखा के शुभारंभ में ही उद्यमी ऋण व वित्तीय कार्य हुए हैं । उन्होंने नागरिकों से आव्हान किया कि हमार...