अखिल भारतीय कालिदास समारोह 2024 के पूर्वावलोकन पर केंद्रित विशेष कार्यक्रम 9 नवम्बर को आकाशवाणी से प्रसारित होगा
आकाशवाणी एवं विविध भारती एफएम चैनल के माध्यम से सुना जा सकेगा महत्वपूर्ण कार्यक्रम को
उज्जैन। मध्य प्रदेश शासन के तत्वावधान में कालिदास संस्कृत अकादमी, उज्जैन और विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन द्वारा दिनांक 12 से 18 नवंबर 2024 तक उज्जैन में आयोजित अखिल भारतीय कालिदास समारोह 2024 के पूर्वावलोकन पर विशेष कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी इंदौर एवं विविध भारती एफएम चैनल से किया जाएगा।
आकाशवाणी इंदौर द्वारा तैयार किए गए इस विशेष कार्यक्रम कालिदास समारोह - एक पूर्वावलोकन के अंतर्गत विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन की कालिदास समिति के सचिव एवं कुलानुशासक प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार शर्मा एवं कालिदास संस्कृत अकादमी के निदेशक डॉ गोविंद गंधे विचार व्यक्त करेंगे। आधे घंटे के इस विशेष कार्यक्रम का प्रसारण दिनांक 9 नवंबर 2024 शनिवार को प्रातः 10:30 बजे से आकाशवाणी, इंदौर एवं विविध भारती 101.6 एफएम के माध्यम से किया जाएगा। ऑल इंडिया रेडियो एवं विविध भारती के ऑनलाइन जीवंत स्ट्रीमिंग के माध्यम से भी इस कार्यक्रम को सुना जा सकेगा।
कार्यक्रम को तैयार करने में आकाशवाणी के वरिष्ठ अधिकारी श्री संतोष अग्निहोत्री, श्री उदित तिवारी एवं श्रीमती सुधा शर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कार्यक्रम में साक्षात्कार के साथ सांगीतिक अंशों का भी समावेश किया गया है।
Comments