शहर की बेटी किर्गिज़स्तान में शह-मात के खेल शतरंज में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी
उज्जैन। किर्गिज़स्तान की राजधानी बिश्केक में 10 से 18 नवंबर तक आयोजित एशियन चेस चैंपियनशिप हेतु स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया, भारत सरकार द्वारा घोषित 8 सदस्यी भारतीय टीम में उज्जैन की चार्वी मेहता का चयन किया गया है। चैंपियनशिप में भारत की ओर से 4 महिला एवं 4 पुरुष खिलाड़ी शिरकत करेंगे। जिसके अनुसार महिला टीम में मध्यप्रदेश की चार्वी मेहता के अतिरिक्त तमिलनाडु की शेरोंन रचेल अभय, दुर्काशी एम, एजहिलरसी जी का चयन किया गया।
यह जानकारी मध्यप्रदेश पैरा चेस एसोसिएशन के प्रदेश सचिव प्रकाश बंसकर ने देते हुए बताया कि, केन्द्रीय विद्यालय में कक्षा 9वीं में अध्यनरत चार्वी शहर की पहली खिलाड़ी है जो एशियन गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व कर शहर को गौरवांवित कर चुकी है। चैंपियनशिप विश्व शतरंज महासंघ के नियम अनुसार स्विस पद्धति से व्यक्तिगत व सामूहिक वर्ग में आयोजित की जाएगी। चार्वी इंटरनेशनल मल्लखंब अंपायर व विक्रम एवं विश्वामित्र अवॉर्ड से अलंकृत डॉ. आशीष मेहता एवं इंजीनियर तरूश्री मेहता की सुपुत्री है।
उल्लेखनीय की चार्वी चीन में आयोजित एशियन पैरा गेम्स में उलटफेर करते हुए शतरंज के दोनों फॉर्मेट में चतुर्थ स्थान प्राप्त कर प्रदेश एवं देश को गौरवान्वित करने के साथ ही तृतीय एवं चतुर्थ फिजिकली चैलेंज्ड राष्ट्रीय चैस चैंपियनशिप में महिला वर्ग में राष्ट्रीय विजेता होने का गौरव भी प्राप्त कर चुकी है। राष्ट्रीय खिलाड़ी जयेश खत्री से प्रारंभिक प्रशिक्षण प्राप्त चार्वी वर्तमान में शतरंज के तकनीकी विशेषज्ञ अरबाज खान से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है।
Comments