स्वास्थ्य और मनोरंजक व्यायाम के साथ लोगों की जीवन रक्षा के लिए उपयोगी है तैराकी – प्रो शर्मा
उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की अंतर विश्वविद्यालय संभाग स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता महानंदा नगर स्थित स्विमिंग पूल पर दिनांक 23 नवंबर 2024 को संपन्न हुई। प्रतियोगिता में परिक्षेत्र के विभिन्न महाविद्यालयों के आठ दलों ने सहभागिता की। समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि विक्रम विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रो. शैलेंद्र कुमार शर्मा, क्रीड़ा निदेशक एवं विभागाध्यक्ष डॉ वीरेंद्र चावरे और कार्यक्रम के अध्यक्ष सीए श्री अनुभव प्रधान ने खिलाड़ियों को संबोधित किया।
पुरुष वर्ग में अपने इवेंट में गंगेश चौरसिया एवं अर्जुन सिंह सोलंकी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। साथ ही महिला वर्ग में अपने इवेंट में आरती पंवार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
आयोजन में सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा ने कहा कि विक्रम विश्वविद्यालय में समस्त प्रकार की खेल विधाओं में युवा की सक्रिय सहभागिता के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। तैराकी एक सम्पूर्ण खेल विधा है जो स्वयं के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य और मनोरंजक व्यायाम के साथ लोगों की जीवन रक्षा के लिए भी उपयोगी सिद्ध होती है। नए दौर में युवा खेलों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का अधिकाधिक लाभ लें।
कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक चित्रेश शर्मा, तैराकी संघ के अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक हरीश शुक्ला एवं तैराकी संघ उज्जैन के अध्यक्ष सीए डॉ. अनुभव प्रधान रहे। वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी आर.के कौरव विशेष आमंत्रित अतिथि रहे। संचालन डॉक्टर भूषण केकरे के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में श्री विक्रम डाबी, अभिषेक शर्मा, दिनेश चौधरी, प्रवेश यादव, कृष्णपाल परिहार का विशेष सहयोग रहा।
इस अवसर पर संजीत राय, डॉ सचिन कवठेकर, डॉ देवेंद्र कुंभकार, रणजीत सिंह, डॉ आयुष त्रिवेदी, प्रो निशा बैरागी, अमित यादव, श्री टाटावत एवं विभिन्न महाविद्यालय के व्यवस्थापक, क्रीड़ा अधिकारी एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Comments