बैंक सेवाओं का उद्यम व विकास में प्रभावी उपयोग हो : श्री अवधेश प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश विधान सभा
🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया, वरिष्ठ पत्रकार 🙏
निवाड़ी/भोपाल । आज निवाड़ी ज़िला मुख्यालय पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में यूनियन बैंक की नवीन सिविल लाइन शाखा का उदघाटन श्री अवधेश प्रताप सिंह यादव, प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश विधानसभा द्वारा किया गया । इसके पूर्व उनके द्वारा सपत्नी ओरछा में श्री रामराजा सरकार के दर्शन किये गये।
इस अवसर पर मुख्य अथिति श्री अवधेश प्रताप सिंह जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि, इस कार्यक्रम के माध्यम से मैं अपनों के बीच आया हूँ । प्रमुख सचिव श्री सिंह ने अपने उद्बोधन में आगे कहा कि, बैंकिंग व्यवस्था का योजनाओं में प्रभावी उपयोग जागरूकता एवं रचनात्मक सोच के साथ क्षेत्र के आम जन की समृद्धि एवं उद्यम विकास में किया जाय।यूनियन बैंक ऑफ़ इण्डिया देश की प्रतिष्ठित बैंक है, इसके मुंबई मुख्यालय का वर्ष 1921 में उदघाटन महात्मा गांधी द्वारा किया गया था, इस शाखा के शुभारंभ में ही उद्यमी ऋण व वित्तीय कार्य हुए हैं ।
उन्होंने नागरिकों से आव्हान किया कि हमारा लक्ष्य शासन की योजनाओं और बैंक की सेवाओं का भरपूर उपयोग कर वर्तमान व भावी पीढ़ी के जीवन स्तर के उन्नयन के साथ क्षेत्र के विकास में योगदान देना होना चाहिए।
प्रमुख सचिव श्री अवधेश प्रताप सिंह यादव ने विशेष रूप से उल्लेख किया कि, उनकी स्कूल स्तर की शिक्षा निवाड़ी से पूर्ण हुई, इसलिए उनके जीवन में निवाड़ी की भूमिका महत्वपूर्ण रही है। उन्होंने बुंदेलखंड की माटी को नमन करते हुए कहा कि, बैंक की इस शाखा का उद्घाटन तो बहाना था, मैं तो यहाँ अपने लोगों से मिलने आया हूँ , जिनका स्नेह और आशीष सदा मेरे साथ है। श्री अवधेश प्रताप सिंह जी ने कहा कि, मेरा सब कुछ यहाँ के लोगों तथा बुंदेली क्षेत्र को समर्पित है, मेरे दरवाज़े सदैव बुंदेलखंड के लोगों के लिए खुले रहते हैं। इस पर कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित प्रबुद्धजन द्वारा उनका आत्मीय अभिवादन किया गया।
इस भव्य गरिमा पूर्ण कार्यक्रम में यूनियन बैंक के अंचल प्रमुख श्री प्रसाद दास (भोपाल), श्री रविरंजन जी (क्षेत्र प्रमुख ग्वालियर) के साथ निवाड़ी, टीकमगढ़ एवं छत्तरपुर ज़िले से बड़ी संख्या में युवा, जनप्रतिनिधि, व्यवसायी और नागरिक उपस्थित थे, जिनमे राजनैतिक दलों के पदाधिकारी, ज़िला पंचायत सदस्य, सरपंच, एडवोकेट, मीडिया प्रतिनिधि, समाजसेवी आदि शामिल थे।
✍ राधेश्याम चौऋषिया
● सम्पादक, बेख़बरों की खबर
● राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार, जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश शासन
● राज्य मीडिया प्रभारी, भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक निर्णायक
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक मालव क्रान्ति
"बेख़बरों की खबर" फेसबुक पेज...
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
"बेख़बरों की खबर" न्यूज़ पोर्टल/वेबसाइट... 👇
"बेख़बरों की खबर" ई-मैगजीन पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें...https://www.readwhere.com/publi.../6480/Bekhabaron-Ki-Khabar
🚩🚩🚩🚩 आभार, धन्यवाद, सादर प्रणाम। 🚩🚩🚩🚩
Comments