भोपाल । एनआईटीटीटीआर भोपाल और सीपीएससी मनीला द्वारा "तकनीकी, व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण को सशक्त बनाना: भविष्य के कौशल और उभरती प्रौद्योगिकियों पर एक पहल" विषय पर 5 दिवसीय संयुक्त अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 11 से 15 नवंबर 2024 तक आयोजित किया जा रहा है।
कोलंबो प्लान स्टाफ कॉलेज (सीपीएससी मनीला) की स्थापना 26 देशों द्वारा 1973 में की गई थी, जो एक ऐसा संगठन है, जो एशिया-प्रशांत क्षेत्र में तकनीकी शिक्षा और प्रशिक्षण में गुणवत्ता सुधार से संबंधित विषयों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम करता है।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए एनआईटीटीटीआर भोपाल के निदेशक प्रो. सी. सी. त्रिपाठी ने बताया कि समय की मांग के अनुसार तकनीकी, व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण के क्षेत्र में नई स्किल्स और दक्षताओं की आवश्यकता है। चौथी औद्योगिक क्रांति (Industry 4.0) और उससे आगे की इंडस्ट्री के वर्कफोर्स की डिमांड को देखते हुए डिजिटल लिट्रेसी, क्रिटिकल थिंकिंग जैसी कई क्षमताओं को विकसित करना होगा।
इस कार्यक्रम में 16 देशों के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। 13 नवंबर को एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें टीचर्स और पीएचडी स्कॉलर्स भाग ले सकते हैं। इस कार्यक्रम में सीपीएससी मनीला के महानिदेशक प्रो. एस. के. धमेज़ा भी उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर प्रो. आर. पी. खंबायत हैं।
Comments