🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया, वरिष्ठ पत्रकार 🙏
भोपाल । अंतर्राष्ट्रीय समाजसेवी संगठन रोटरी के फ्रेंडशिप एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत सांस्कृतिक व सद्भावना के आदान-प्रदान के उद्देश्य से साउथ-अफ्रीका एवं नामीबिया देश के रोटरी मंडल 9350 से प्रतिनिधि मंडल देश-प्रदेश के भ्रमण पर आया हुआ है। यह प्रतिनिधि मंडल मध्यप्रदेश के इंदौर में भ्रमण के उपरांत प्रदेश की राजधानी भोपाल में पहुंचा।
प्रतिनिधि मंडल के सम्मान में भोपाल के शाहपुरा रोटरी क्लब के सदस्यों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री अवधेश प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव, मध्य प्रदेश विधानसभा ने उल्लेख किया कि, भारत देश के साथ मध्यप्रदेश संस्कृति, पर्यटन एवं सामाजिक, पारिवारिक व मूल्यों से समृद्ध प्रदेश है, इसलिये विदेश से प्रवास पर आये हुये मेहमान यहां की संस्कृति एवं समृद्ध विरासत को देख सकते हैं तथा आत्मसात कर सकते हैं। श्री सिंह ने कहा कि, दक्षिण अफ्रीका का भारत से घनिष्ट संबंध रहा है, हमारे राष्ट्रपिता महात्मां गांधी का महात्मा बनने का सफर भी दक्षिण अफ्रीका में उनके संघर्ष से ही प्रारंभ हुआ। आज अनेक भारतीय वहां उद्मरत हैं। दक्षिण अफ्रीका से आये हुये प्रतिनिधि मंडल में समाज सेवी एवं वरिष्ठ रोटेरियन व अनुभवी प्रोफेशनल शामिल हैं जिनके अनुभव का लाभ सेवा प्रकल्पों में लिया जा सकता है। श्री सिंह ने उल्लेख किया कि, भारतीय आतिथ्य बेमिसाल है, यहां अतिथियों को देवता स्वरूप मानकर सेवा की जाती है। मुझे पूरा विश्वास है कि साउथ अफ्रीका एवं नामीबिया देशों से आये हुये रोटेरियन सदस्यों द्वारा यहां आतिथ्य का पूरा लाभ लिया जा रहा होगा।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन एवं साउथ अफ्रीका से आये हुये रोटरी फ्रेंडशिप एक्सचेंज के सदस्यों के परिचय से हुआ। इस टीम का नेतृत्व रो. शैन बाइसमन सायनन कर रहीं हैं जो रोटरी की पूर्व मंडल अध्यक्ष हैं, उन्होंने प्रदेश में अनुभव व प्रवास की व्यवस्थाओं को सराहनीय बताया। अन्य सदस्यों का परिचय पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री जिनेंद्र जैन द्वारा कराया गया, जिनमें रो. रीनार्ड एवं एस. मेराल्डा, रो. ग्राहम एवं जैकी क्ले डॉन, रोटेरियन क्रिमक्रॉसबी, रो. ज्यूएडी एवं पीटर तथा रो. रीचर्ड एवं पत्नी क्रिसायदा कुक शामिल हैं।
इस अवसर पर रोटेरियन क्लब, शाहपुरा, अध्यक्ष रश्मीन टोंगिया द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया एवं कार्यक्रम में पूर्व मंडल अध्यक्षगण नरेन्द्र जैन, रो. डी.डी. दत्ता , रो. जिनेन्द्र जैन के साथ वरिष्ठ रो. श्रीकांत, रो. मागर्दे, रविगोयल, रो. आशीष बरगले, रो. लखन पाटीदार, रो. ओम असनानी, रो. सरन, रो. विनीता अवस्थी एवं बड़ी संख्या में रोटरी सदस्य सपरिवार उपस्थित थे।
✍ राधेश्याम चौऋषिया
● सम्पादक, बेख़बरों की खबर
● राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार, जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश शासन
● राज्य मीडिया प्रभारी, भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक निर्णायक
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक मालव क्रान्ति
"बेख़बरों की खबर" फेसबुक पेज...
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
"बेख़बरों की खबर" न्यूज़ पोर्टल/वेबसाइट... 👇
"बेख़बरों की खबर" ई-मैगजीन पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें...https://www.readwhere.com/publi.../6480/Bekhabaron-Ki-Khabar
🚩🚩🚩🚩 आभार, धन्यवाद, सादर प्रणाम। 🚩🚩🚩🚩
Comments