उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय के अध्ययनशाला स्तरीय युवा उत्सव 2024-25 में 36 विभागों के विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की। इस प्रतियोगिता में वाणिज्य विभाग के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया और शानदार प्रदर्शन किया। वाणिज्य अध्ययनशाला के विद्यार्थियों ने प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिनमें दिव्यांश शर्मा ने एकल गायन शास्त्रीय और पाश्चात्य प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया, वहीं एन डेविड और शेरन डेविड ने समूह गायन पाश्चात्य में पहला स्थान प्राप्त किया। पाशवी आचार्य ने एकल शास्त्रीय नृत्य में, हर्ष दशलानिया ने एकल वादन (परकुशन) में, प्रतिक बड़ोले ने एकल वादन (नॉन परकुशन) में और परी मिश्रा ने वाद-विवाद प्रतियोगिता (पक्ष में) में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. शैलेन्द्र कुमार भारल ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि इन प्रतियोगिताओं में कड़ी मेहनत करें, क्योंकि ये केवल अध्ययन के साथ-साथ आपके व्यक्तित्व निर्माण का अहम हिस्सा बनेंगी। उन्होंने विद्यार्थियों को भविष्य में और अधिक मेहनत करने की प्रेरणा दी। वाणिज्य अध्ययनशाला के सभी संकाय सदस्यों—डॉ. नेहा माथुर, डॉ. आशीष मेहता, डॉ. रुचिका खंडेलवाल, डॉ. नागेश पाराशर, डॉ. परिमिता सिंह और डॉ. कायनात तवर ने भी सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी और उन्हें अपनी कला और कौशल को और बेहतर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया।
युवा उत्सव प्रभारी डॉ. अनुभा गुप्ता ने बताया कि सभी चयनित विद्यार्थी अब जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विक्रम विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे।
Comments