एनआईटीटीटीआर भोपाल में पीएचडी विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम
भोपाल। एनआईटीटीटीआर भोपाल को डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा मिलने के बाद संस्थान प्रथम पीएचडी बैच के विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो. सी.सी त्रिपाठी ने कहा कि आप सभी इनोवेशन के साथ-साथ समाज के लिए उपयोगी रिसर्च पर फोकस करे। रिसर्च स्कॉलर्स नई प्रोसेस एवं प्रोडक्ट इनोवेशन से रिलेटेड रिसर्च कार्य करे। सिर्फ डिग्री पर ही नहीं अपनी क्षमता संवर्धन पर ध्यान केन्द्रित करे। हमारा संस्थान केवल ज्ञान की खोज के बारे में नहीं अपितु नए विचारों को उत्पन्न करने, वास्तविक दुनिया की चुनौतियों का समाधान करने और समाज की उन्नति में योगदान के लिए प्रतिबद्ध है। आप सभी को हमारे संस्थान के साथ-साथ देश के प्रतिष्ठित संस्थानों एवं उद्योगों में भी शोध कार्य करने का अवसर मिलेगा। इस यात्रा में आने वाली प्रत्येक चुनौती को एक अवसर के रूप में देखें। यह यात्रा आपकी विचारशीलता, अनुसंधान क्षमता, और समस्या सुलझाने की शक्ति को भी नया आयाम देगी। पीएचडी छात्रों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का उद्देश्य नए छात्रों को अनुसंधान प्रक्रिया, संस्थान की नीति, सुविधाओं और संसाधनों के बारे में जानकारी प्रदान करना था।
विद्यार्थियों को संस्थान की लाइब्रेरी, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की प्रयोगशाला, शोध केन्द्र का भ्रमण कराया गया। इस अवसर पर संस्थान के डीन प्रो. संजय अग्रवाल, प्रो. आर. के दीक्षित, प्रो. पी. के पुरोहित. प्रो. रमेश गुप्ता बुरेला, प्रो. मनीष भार्गव एवं अन्य फैकल्टी मेंबर्स उपस्थित थे।
Comments