उज्जैन। म.प्र. लोक सेवा आयोग से चयनित वर्ष 2024 के आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति उपरांत 03 माह का प्रशासकीय प्रशिक्षण दिये जाने हेतु संचालनालय आयुष म.प्र. भोपाल से प्राप्त निर्देशानुसार उज्जैन संभाग में नवनियुक्त 90 आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों को प्रशिक्षण कार्यकम का प्रारंभ महाविद्यालयीन चिकित्सालय के सभागार में आज दिनांक 07.11.2024 को प्रातः 11:00 बजे किया गया।
विस्तार से जानकारी देते हुऐ प्रधानाचार्य डॉ. जे.पी. चौरसिया एवं संभागीय आयुष अधिकारी डॉ. ज्योति पांचाल ने बताया कि विगत दिनों माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कर कमलों से 512 आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये थे। शासन की मंशा के अनुरूप नवनियुक्त चिकित्सा अधिकारियों को प्रशासकीय प्रशिक्षण दिये जाने के निर्देश परिपालन में आज प्रातः 11:00 बजे माननीय आयुक्त महोदया, संचालनालय आयुष म.प्र. भोपाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुये कहा कि "चिकित्सकों को चिकित्सा कार्य के अलावा प्रशासकीय कार्यों के बारे में भी अपडेट रहना जरूरी है, इस दृष्टि से प्रशिक्षण का मॉड्यूल्स तैयार किया गया जिसमें प्रशासकीय अधिकारियों के अलावा अन्य विषय विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिये जायेंगे तथा प्रशिक्षण उपरांत परीक्षा सम्पादित की जाएगी जिसमें उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के कॉर्डिनेटर डॉ. राकेश निमजे ने बताया कि प्रशिक्षण अवधि में प्रतिदिन प्रातः 10:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक दो सत्रों में 4 व्याख्यान आयोजित किये जायेंगे। जिसमें सभी प्रशिक्षणार्थियों की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी। इस अवधि में प्रशासकीय कार्य, चिकित्सालयीन ओपीडी, आईपीडी में क्लीनिकल एवं प्रात्यक्षिक कर्माभ्यास तथा ग्रामीण क्षेत्रों के आयुष औषधालयों का परिदर्शन भी भी कराया जायेगा। कार्यक्रम के प्रारंभ में मंचस्थ अतिथियों द्वारा भगवान धन्वन्तरि के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलन किया गया।
कार्यक्रम में अध्यक्षता डॉ. जे.पी. चौरसिया ने की तथा विशेष अतिथि के रूप में संभागीय आयुष अधिकारी डॉ. ज्योति पांचाल उपस्थित थीं। अन्य अतिथियों में डॉ. ओ.पी. शर्मा, डॉ. ओ.पी. व्यास, डॉ. सिद्धेश्वर सतुआ, डॉ. नृपेन्द्र मिश्रा, डॉ. राकेश निमजे, डॉ. मुकेश गुप्ता, डॉ. दिवाकर पटेल, डॉ. आशीष शर्मा एवं अन्य शिक्षक अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाये जाने पर डॉ. राकेश निमजे का मंचस्थ अतिथियों ने मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर अभिनंदन किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अजय कीर्ति जैन ने किया एवं आभार आरएमओ डॉ. हेमंत मालवीय ने व्यक्त किया। उक्त जानकारी संस्था मीडिया प्रभारी डॉ. प्रकाश जोशी ने दी।
Comments