■ प्रभु भक्ति एवं प्रभु प्राप्ति ही मनुष्य के जीवन का प्रमुख लक्ष्य होता है - युग विभूति विदुषी रिचा गोस्वामी
🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया, वरिष्ठ पत्रकार 🙏
भोपाल । शिव मंदिर कटसी टीटी नगर भोपाल में चल रही शिव महापुराण की कथा का आज द्वितीय दिवस प्रसन्नता पूर्वक संपन्न हुआ । कथा व्यास युग विभूति विदुषी रिचा गोस्वामी जी ने कथा के माध्यम से बताया कि, भगवान भोलेनाथ को आशुतोष कहा जाता है, जो बड़ी सरलता से, सहजता से, प्रसन्न हो जाएं, वही आशुतोष भगवान भोलेनाथ हैं । वह अपने भक्तों को मनोवांछित फल देने के लिए कल्पवृक्ष के समान हैं । जिसे पुत्र की कामना है, उसे पुत्र की प्राप्ति हो जाती है । जिसे धन की कामना है, उसे धन की प्राप्ति हो जाती है । जिसे विद्या की कामना है, उसे विद्या की प्राप्ति होती है एवं जिसे मुक्ति की कामना है, उसे मोक्ष मिल जाता है । प्रत्येक मनुष्य को जीवन के रहते हुए भगवत भजन करना बहुत जरूरी है ।
कथा के माध्यम से देवी जी ने आज विस्तार पूर्वक प्रथम शिवलिंग प्रकट की कथा को श्रवण कराया, रुद्राक्ष की महिमा को बतलाया । 14 प्रकार के रुद्राक्ष कैसे धारण करना चाहिए, किस बीजमंत्र से धारण करना चाहिए, विस्तार पूर्वक कथा में श्रवण कराया एवं अनेकानेक कथाओं के माध्यम से श्रोताओं को प्रभु भक्ति से जोड़ा । चल रही शिव महापुराण की कथा में प्रतिदिन सुबह के समय 9:00 बजे से 11:30 बजे तक रुद्राभिषेक संपन्न होता है । दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक शिव कथा होती है एवं सायंकाल समय में 7:00 बजे से 9:00 बजे तक दिव्या ज्योतिष दरबार लगता है ।
श्री राधावल्लभ सेन "वल्लभ भाई" (समाजसेवी) व श्री जे.जे. भाई Jagjahir Baiga ने सभी भक्तों से विनम्र आग्रह करते हुए कहा कि, आप सभी भक्तगण अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर भागवत कथा श्रवण कर अपने जीवन को धन्य बनाएं।
Comments