उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग द्वारा अंतर महाविद्यालय संभाग स्तरीय (पुरुष एवं महिला) वेट लिफ्टिंग एवं बॉडी बिल्डिंग(पुरुष) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 7 जिलों के 9 महाविद्यालय के 13 दलों ने भाग लिया। दिनांक 8/11/2024 को आयोजित स्पर्धा में वेट लिफ्टिंग पुरुष वर्ग में अपने-अपने भार वर्ग में प्रथम स्थान पर नारायण सिंह, अंश गोयल, कमल राठौर, कनिष्क राजपूत, चेतन सोलंकी, भूपेंद्र सोलंकी, राज परमार, प्रणव शर्मा व यावर अली रहे। वेट लिफ्टिंग महिला वर्ग में अपने-अपने भार वर्ग में प्रथम स्थान पर किरण माली, यति जटवा, दीक्षा बोराणा व डिंपल मारिवार रहे।
साथ ही बॉडी बिल्डिंग में अपने-अपने भार वर्ग में प्रथम स्थान पर असद, राहुल, अभिनव, भूपेंद्र, मोईन अली व अयान पठान रहे।
शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के निदेशक व विभागाध्यक्ष डॉ वीरेंद्र चावरे ने खिलाड़ियों को संबोधित कर प्रमाण पत्र वितरित किए।
संचालन डॉ भूषण केकरे ने किया। कार्यक्रम में श्री आर के कौरव, डॉ श्वेता भल्ला, प्रभाष पूरी, सतीश पाटेकर, डॉ युगल शर्मा, पंकज गायकवाड, आजाद सिंह ,विक्रम डाबी, अभिषेक शर्मा, दिनेश चौधरी, कृष्णपाल सिंह परिहार, प्रवेश यादव विभिन्न महाविद्यालय के व्यवस्थापक, क्रीडा अधिकारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Comments