भारतीय मूल्य एवं गीता ज्ञान वर्तमान में सर्वाधिक उपयोगी : अवधेश प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव, विधानसभा मध्यप्रदेश
🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया, वरिष्ठ पत्रकार 🙏
भोपाल । संसदीय प्रतिनिधिमंडल में आमंत्रण पर ऑकलैंड स्थित सर्वधर्म भारतीय मंदिर, हरे कृष्ण मंदिर, बुद्धिस्ट मॉनेस्ट्री, स्वामीनारायण मंदिर आदि का अवलोकन किया गया ।
ऑकलैंड के समीप में हरे कृष्णा मंदिर के द्वारा आयोजित कार्तिक व देव एकादशी पूजा कार्यक्रम में प्रमुख सचिव विधान सभा श्री अवधेश प्रताप सिंह ने आयोजकों द्वारा सम्मान के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, भारतीय मूल्य, अध्यात्म एवं गीता ज्ञान वर्तमान समय के भौतिक व तनावपूर्ण वातावरण में सर्वाधिक उपयोगी है।
न्यूज़ीलैंड के ऑकलैंड शहर व समीप क्षेत्र में भारतीय समुदाय द्वारा मंदिर संचालन तथा दिवाली, तुलसी विवाह, कार्तिक पूजा जैसे धार्मिक आयोजन करना विदेश में भारतीय मूल्य व संस्कृति को अक्षुण्य रखने का सराहनीय कार्य है। ऐसे आध्यात्मिक आयोजन भारतीय मूल की भावी पीढ़ी को भारत की विरासत व मूल्यों से परिचित कराने हेतु जहां बहुत उपयोगी होते हैं वहीं वर्तमान तनाव और डिप्रेशन के माहौल से बच्चों को बचाने के लिये गीता का कर्मयोग, अध्यात्म चिंतन या ध्यान प्राणायाम ज़रूरी है, आज यह समय की माँग है। मनुष्य भौतिक शरीर अर्थात् जीव और आत्मा का संयुक्त स्वरूप है परंतु मानव भौतिक संसाधन व शरीर को महत्व देकर आंतरिक शक्ति की उपेक्षा करता है परिणाम स्वरूप तनाव डिप्रेशन की स्थिति निर्मित है। इसी स्थिति से उबारने के लिये श्रीकृष्ण ने गीता द्वारा अर्जुन को अध्यात्म चेतना, निमित्त भाव से कार्य का ज्ञान दिया।
प्रमुख सचिव श्री अवधेश प्रताप सिंह जी द्वारा इस अवसर पर श्री अंकुर पवार, वाइस कॉन्सुल सी जी आई ऑकलैंड द्वारा नव गठित कॉन्सिलेट जनरल की मुख्य गतिविधियों की जानकारी दी गई, भारतीय मंदिर के मुख्य शास्त्री जी, श्री युगल पराशर, प्रबंधक व एडीटर इंडियन न्यूज़, ऑकलैंड, दिव्य गोविंद दास, डायरेक्टर इस्कॉन मंदिर आदि से भेंट व चर्चा की गई।
✍ राधेश्याम चौऋषिया
● सम्पादक, बेख़बरों की खबर
● राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार, जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश शासन
● राज्य मीडिया प्रभारी, भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक निर्णायक
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक मालव क्रान्ति
"बेख़बरों की खबर" फेसबुक पेज...
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
"बेख़बरों की खबर" न्यूज़ पोर्टल/वेबसाइट... 👇
"बेख़बरों की खबर" ई-मैगजीन पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें...https://www.readwhere.com/publi.../6480/Bekhabaron-Ki-Khabar
🚩🚩🚩🚩 आभार, धन्यवाद, सादर प्रणाम। 🚩🚩🚩🚩
Comments