विक्रम विश्वविद्यालय की गणित अध्ययनशाना में गणित दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया
संगोष्ठी में गणित विषय की उपयोगिता पर व्याख्यान हुए
उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में गणित दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह संगोष्ठी गणित विषय की उपयोगिता पर केंद्रित थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विक्रम विवि के कुलगुरु प्रो. अर्पण भारद्वाज ने कहा कि गणित की आवश्यकता हर विषय में होती है। कुलगुरु जी ने शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को इन्टर डिसिप्लिनरी रिसर्च पर ध्यान केंद्रित करने को कहा। उन्होंने विद्यार्थियों को वैदिक गणित के उपयोग पर बल देने को कहा एवं देश/विदेश में गणित दिवस को मनाया जाने तथा उसके महत्व बताए जाने पर बल दिया।
दिनांक 22 दिसंबर 2024 को गणित दिवस पर आयोजित इस संगोष्ठी में स्पीकर के तौर पर आई आई टी इंदौर से पधारे प्रो एस. के शफीक अहमद ने भाग लिया। कॉन्फ्रेंस की रूपरेखा गणित अध्ययनशाला के विभागाध्यक्ष प्रो. संदीप तिवारी ने दी। संगोष्ठी के अगले वक्ता रीवा से पधारे प्रोफेसर ऋषि तिवारी ने कॉस्मोलॉजी के ब्रह्मांड पर प्रभाव के बारे में बताया।
इंदौर आई ओ एस से पधारे प्रोफेसर प्रदीप जोशी ने वैदिक गणित एवं भारतीय ज्ञान परंपरा के उपयोग पर वक्तव्य के दिया। इसके अतिरिक्त इंदौर सेंट पॉल स्कूल से पधारे प्रो राजेश व्यास ने भारतीय ज्ञान परंपरा पर अपने विचार प्रस्तुत किये। जीडीसी उज्जैन से पधारी प्रो निर्मला गुप्ता ने भारतीय ज्ञान परंपरा में वैदिक गणित विषय पर व्याख्यान दिया गया। इस अवसर पर विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ अनिल शर्मा एवं कुलानुशासक प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार शर्मा ने इस महत्वपूर्ण आयोजन पर विभाग के शिक्षकों को बधाई दी।
विभाग के शिक्षको डॉ प्रदीप पोरवाल, डॉ किरण सिसोदिया, डॉ अरिहंत जैन द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे- गणितीय वर्दिक निबंधन एवं गणितीय क्विज आदि का आयोजन किया गया। विभाग में सप्ताह भर राष्ट्रीय गणित सप्ताह बनाया गया। विभाग में विभिन्न प्रतियोगताओं में छात्र/छात्राओं को प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरुस्कार प्रदान किये गये। आभार डॉ अंजली श्रीवारतत द्वारा दिया गया ।
Comments