राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना द्वारा 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का 100वां जन्म दिवस शताब्दी समारोह श्री मध्यभारत हिन्दी साहित्य समिति इन्दौर में होगा।
यह जानकारी राष्ट्रीय प्रमुख प्रवक्ता डॉ. प्रभु चौधरी ने देते हुए बताया कि 10वाँ अटलश्री काव्य सम्मान राष्ट्रीय संगोष्ठी समारोह को शुभारम्भ 12.30 बजे होगा। जिसके मुख्य अतिथि डॉ. योगेन्द्रनाथ शुक्ल पूर्व प्राध्यापक हिन्दी एवं पूर्व प्राचार्य निर्भयसिंह पटेल विज्ञान महाविद्यालय इन्दौर, विशिष्ट अतिथि श्री त्रिपुरारीलाल शर्मा, अध्यक्ष अखिल भारतीय साहित्य परिषद प्रांत मालवा विशिष्ट अतिथि डॉ. जी.डी. अग्रवाल अध्यक्ष संभागीय पुस्तकालय संघ, विशिष्ट अतिथि डॉ. वंदना अग्निहोत्री सेवा निवृत्त प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष माता जीजाबाई स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय इन्दौर, विशिष्ट अतिथि श्री सुनील मतकर देवी अहिल्या आयोजन समिति सचिव इन्दौर, मुख्य वक्ता डॉ. अशोक कुमार भार्गव आई.ए.एस. एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भोपाल तथा अध्यक्षता श्री ब्रजकिशोर शर्मा पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं शिक्षाविद् उज्जैन समारोह संयोजक डॉ. प्रभु चौधरी तथा संचालक सुश्री संगीता केसवानी होगी।
समारोह का द्वितीय सत्र दोप. 2.30 बजे से राष्ट्रीय काव्य गोष्ठी के मुख्य अतिथि सुश्री रिंकल शर्मा कवयित्री-लेखिका गाजियाबाद, विशिष्ट अतिथि श्री अनील ओझा कवि इन्दौर, विशिष्ट अतिथि श्रीमती माया कोल एवं पदमा राजेन्द्र इन्दौर एवं अध्यक्षता श्री यशवन्त भण्डारी कवि एवं प्रदेशाध्यक्ष राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना झाबुआ तथा संयोजक डॉ. अरूणा सराफ एवं संचालक रेनू सिरोया कुमुदनी उदयपुर होगी।
इस अवसर पर कवि श्री भण्डारी की पुस्तक अंतर मन की वेदना तथा संचेतना समाचार पत्र (द्वि मासिक) अभिनंदन विशेषांक राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना का विमोचन अतिथियों द्वारा होगां समारोह साहित्य की विशिष्ट सेवियों का साहित्य गौरव सम्मान एवं अभिनंदन पत्र डॉ. मनीष दवे डॉ. वीरेन्द्रकुमार मिश्र वरिष्ठ व्याख्याता इन्दौर, श्रीमती माया कौल, डॉ. निशा जोशी, रिंकल शमा्र, डॉ. रेनू सिरोया, मुकेश इन्दौरी, डॉ. वंदना अग्निहोत्री, डॉ. जयासिंह, श्री यशवंत भंडारी यश, डॉ. अरूणा सराफ, सुश्री संगीता केसवानी आदि को अतिथियो द्वारा सम्मानित किया जा रहा है। समारोह में राष्ट्रीय सचिव सुश्री संगीता केसवानी का जन्मदिवस मनाया जावेगा । समारोह में साहित्य प्रेमियो से उपस्थित होकर सहयोग की अपील की है।
Comments