🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏
भोपाल । श्री गुरु सिंघ सभा सागर द्वारा भगवानगंज गुरुद्वारा में आयोजित “वीर बाल दिवस” कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री अवधेश प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश विधान सभा ने अपने उद्बोधन में गुरु गोविंद सिंह के परिवार की देश के लिए शहादत को नमन करते हुए कहा कि, सिख समाज का इतिहास शौर्य और गौरवपूर्ण रहा है। गुरु गोविंद सिंह जी ने धर्म, राष्ट्र भक्ति, देश पर बलिदान होने की शिक्षा स्वयं के परिवार से दी थी। उनके वीर पुत्रों में से दो बड़े साहिबज़ादे अजीत व जुझार सिंह मुगलों से चमकौर युद्ध में लड़ते हुए शहीद हुए और छोटे पुत्र ज़ोरावर सिंह व फतेह सिंह को नवाब वज़ीर ख़ान के द्वारा धर्म परिवर्तन करना स्वीकार न करने से ज़िंदा दीवार में चुनवा दिया गया था । राष्ट्र धर्म की रक्षा में सर्वोच बलिदान की स्मृति का यह दिवस है। इन साहिबजादों के जीवन से आज की युवा पीढ़ी को शिक्षा लेकर राष्ट्र के प्रति निष्ठा की विरासत को संरक्षित करना चाहिए।
श्री सिंह ने यह भी उल्लेख किया कि, गुरु गोविंद सिंह ने श्रीमद् भगवत्गीता का कविता में रूपांतरण गोविंद गीता के रूप में किया था, उनका व्यक्तित्व उच्च कोटि का था। इतने आक्रमण के बाद देश की पश्चमी सीमाएँ सुरक्षित रखने में गुरु गोविंद सिंह और उनके खालसा पंथ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। गुरु गोबिंद सिंह के परिवार की शहादत अविस्मरणीय और प्रेरणादायी है।
कार्यक्रम को श्री अशोक त्रिपाठी, पदाधिकारी लोक भारती, डॉ.शिशिर उपाध्याय, ब्यूरो चीफ़ वरिष्ठ पत्रकार, डॉ अभिजीत देशमुख ने भी संबोधित किया । इस अवसर पर गुरुसिंघ सभा के प्रधान सतिंदर सिंह होरा, जस्सी भाई सहित, सिख समाज, बड़ी संख्या में नागरिक व युवा उपस्थित थे। कार्यक्रम में दाशताने शहादत नाटक का प्रस्तुतीकरण भी हुआ।
✍ राधेश्याम चौऋषिया
● सम्पादक, बेख़बरों की खबर
● राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार, जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश शासन
● राज्य मीडिया प्रभारी, भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक निर्णायक
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक मालव क्रान्ति
"बेख़बरों की खबर" फेसबुक पेज...
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
"बेख़बरों की खबर" न्यूज़ पोर्टल/वेबसाइट... 👇
"बेख़बरों की खबर" ई-मैगजीन पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें...https://www.readwhere.com/publi.../6480/Bekhabaron-Ki-Khabar
🚩🚩🚩🚩 आभार, धन्यवाद, सादर प्रणाम। 🚩🚩🚩🚩
Comments