विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा शुक्रवार को संभाग स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न
उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन द्वारा शुक्रवार को संभाग स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विक्रम विश्विद्यालय के कुलगुरु प्रो अर्पण भारद्वाज और कुलानुशासक प्रो शैलेन्द्र कुमार शर्मा ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देकर उन्हें प्रोत्साहित किया। शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के निदेशक एवं विभागाध्यक्ष डॉ वीरेंद्र चावरे के अनुसार यह 10 मीटर पिस्टल एवं रायफ़ल प्रतियोगिता महिला एवं पुरुष वर्ग के लिए आयोजित की गई थी। जिसमें विक्रम परिक्षेत्र के 6 महाविद्यालयों के 25 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इसमें चयनित खिलाड़ी अखिल भारतीय स्तर पर पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में हिस्सा लेंगे।
10 मीटर पिस्टल पुरुष वर्ग में देव सोलंकी, अजय राज सिंह, चिराग खान, रवि सोलंकी और महिला वर्ग में दिव्या भाटी, वहीं 10 मीटर राइफल पुरुष वर्ग में शिवराज परमार, मृत्युंजय सिंह, विनय पांचाल, आदित्य प्रतापसिंह और महिला वर्ग में वर्षा सेन, चेतना पाटीदार का चयन हुआ।
इस अवसर पर निदेशक डॉ वीरेंद्र चावरे ने खिलाड़ियों को संबोधित किया। विशेष अतिथि श्री आर के कौरव रहे। उज्जैन जिला रायफ़ल एसोसिएशन के कोच श्री अक्षय सिंह तोमर मुख्य निर्णायक के रूप में रहे।
प्रतियोगिता में विभिन्न महाविद्यालयों के खेल अधिकारी और व्यवस्थापक के रूप में श्री राजू कुमार, श्री रूपेंद्र फरसवान, डॉ आयुष त्रिवेदी, श्री प्रवीण कुमार डॉ भूषण केकरे, श्री विक्रम डाबी, कृष्णपाल सिंह परिहार, दिनेश चौधरी एवं खिलाड़ी उपस्थित थे।
Comments