श्री विक्रमसिंह चौधरी देवास अखिल भारतीय मेवाड़ा गायरी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित
देवास । अखिल भारतीय मेवाड़ा गायरी महासभा की साधारण सभा एवं निर्वाचन सम्बन्धी महत्वपूर्ण बैंठक मां कालीसिंध के पावन तट एवं बाबा महेश्वरानंद उदासीन की तपस्यली सोनकच्छ में सम्पन्न हुई जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णुप्रसाद चौधरी ने की ।
महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. प्रभु चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णुप्रसाद चौधरी दिग्ठान, कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रमसिंह चौधरी देवास, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रमप्रकाश विद्यार्थी मन्दसौर व राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. प्रभु चौधरी कसारी ने भगवान श्री देवनारायणजी एवं महासभा के संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष श्री कालूरामजी चौधरी के चित्र पर पूजन व माल्यार्पण कर की । तत्पश्चात पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णुप्रसाद चौधरी का महासभा एवं समाज की ओर से प्रशस्ति पत्र व अभिनन्दन पत्र भेंट कर पुष्पमालाओं से सम्मान किया गया ।
महासभा के विधान एवं नियमावली के अनुसार मुख्य निर्वाचन अधिकारी विष्णुप्रसाद चौधरी दिग्ठान एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी अनोखीलाल चौधरी राजगढ़ (धार) ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू की । महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन में विक्रमसिंह चौधरी, डॉ. प्रभु चौधरी एवं मानसिंह चौधरी ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की । विक्रमसिंह चौधरी के समर्थन में दोनों उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी वापस लेकर अनूठी परम्परा प्रस्तुत की पश्चात विक्रमसिंह चौधरी को सर्वसम्मति से निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित किया गया ।
निर्वाचन अधिकारी विष्णुप्रसाद चौधरी दिग्ठान एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी डा प्रभु चौधरी एवं अनोखीलाल चौधरी राजगढ़ (धार) ने श्री चौधरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष का प्रमाण पत्र दिया । श्री चौधरी के निर्वाचन की घोषणा होने पर सभी सामाजिक बंधुओं ने साफा बांधकर, शाल, श्रीफल भेंट कर पुष्पमालाओं से स्वागत किया । श्री चौधरी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपने जो मुझे जिम्मेदारी सौंपी हैं जिसका मैं निष्ठा पूर्वक एवं ईमानदारी व आप सभी के सहयोग से वहन करने की कोशिश करूंगा । कार्यक्रम में गोकुलसिंह चौधरी, सौदानसिंह फौजी, सुभाष चौधरी, फतेसिंह चौधरी, दिनेश चौधरी, अनिल चौधरी, कमलसिंह चौधरी सहित कार्यकर्ताओं का सराहनीय सहयोग रहा ।
बैंठक में श्रवण चौधरी, सुरेश बिड़वाल, लाखनसिंह चौधरी, कैलाश पाटोला, बद्रीलाल चौधरी, सूरजसिंह चौधरी, बद्रीलाल ठेकेदार, धर्मेन्द्रसिंह चौधरी, विनोद चौधरी, राधेश्याम चौधरी, मेहरबानसिंह चौधरी, बहादुरसिंह चौधरी आदि उपस्थित थे । बैंठक में शब्दों से स्वागत निरंजन चौधरी ने किया एवं संचालन मुकेश चौधरी खेरिया जागीर तथा आभार राजेन्द्रसिंह चौधरी औड़ ने माना ।
Comments