श्री संतोष उज्जैनिया : 34 साल बेमिसाल
संतोष उज्जैनिया बनाम सूचना प्रकाशन से जनसंपर्क के सफर के 34 साल बेमिसाल रहे हैं। सूचना प्रकाशन के नाम से जनसंपर्क तक के नाम के इस सफर में उज्जैनिया इसके हमसफर रहे हैं। सन् 1990 में जनसम्पर्क संचालनालय मध्यप्रदेश, (भोपाल) से श्री उज्जैनिया ने इस सफर की शुरूआत की थी। सन् 1995 में उज्जैन आकर जो काम संभाला तो प्रशासन के साथ ही अनेक विभागों तक में जनसंपर्क बनाम श्री उज्जैनिया छाए रहे। कार्यालय से लेकर भगवान श्री महाकालेश्वर के मंदिर में सेवा हो चाहे तत्कालीन उच्च शिक्षा मंत्री एवं वर्तमान मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव के जनसंपर्क का काम बखूबी अंजाम दिया। सूचना प्रकाशन कार्यालय से जनसंपर्क के नाम की तब्दीली के सफर में फ्रीगंज के नगर निगम भवन के कार्यालय से लेकर भरतपुरी बोर्ड आफिस भवन के कार्यालय तक उज्जैनिया बाबू ने खूब साथ निभाया।
श्री संतोष उज्जैनिया |
माधव कॉलेज से स्नातक शिक्षित सांवेर के इस युवा ने सन् 1990 में तत्कालीन सूचना प्रकाशन विभाग में जोर लगाया और लिपिक का पद प्राप्त कर लिया। नौकरी से पहले ही एक पुत्र के पिता को भोपाल में जनसम्पर्क संचालनालय मध्यप्रदेश में पदस्थी मिली। कहा जाता है प्रशासन में भोपाली बाबू होने की महारत होने पर वहां से कोई वापस नहीं आना चाहता है। करीब 5 साल संचालनालय में सेवारत रहने और वहां प्रदेश के तमाम जिलों के पत्रकारों से रूबरू होने के बाद भी उज्जैनिया जी ने घर आने के अवसर को नहीं छोडा। 1995 से सतत् रूप से उज्जैन कार्यालय में अपनी सेवाएं जारी रखी। यहां तक की कई अवसरों पर उन्होंने सीधे तौर पर ही जिला कलेक्टरों के कवरेज की भूमिका अदा की। कुछ वर्ष पूर्व उन्हें नवीन आगर मालवा जिले की सेवाओं के लिए भी चूना गया था लेकिन उन्होंने कुछ दिनों बाद ही अपनी वापसी उज्जैन करवा ली और बराबर उज्जैन की सेवाओं में लगे रहे। सेवा के इस सफर में अपने परिवार को भी उन्होंने संजोया दो पुत्रों एक पुत्री को उच्च शिक्षित किया। आज वे घर में दादाजी की भूमिका में हैं तो 1990 में सूचना प्रकाशन की सेवाओं में आए उज्जैनिया बाबू ने बीते 34 सालों में निर्विवादित सेवाओं को अंजाम दिया। श्री उज्जैनिया आज सहायक जनसंपर्क अधिकारी की भूमिका से अर्द्धवार्षिकी पूर्ण कर रहे हैं। उनके स्वस्थ एवं उत्तरोतर जीवन की शुभकामनाएं।
■ सोसायटी फॉर प्रेस क्लब उज्जैन द्वारा श्री संतोष उज्जैनिया का विदाई एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम
उज्जैन, सोमवार, 30 दिसम्बर, 2024 । उज्जैन संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय में पदस्थ सहायक जनसंपर्क अधिकारी श्री संतोष कुमार उज्जैनिया की सेवानिवृत्ति होने पर सोसायटी फॉर प्रेस क्लब उज्जैन द्वारा उन्हें सम्मानित किया सम्मानित किया गया ।
उज्जैन संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय में पदस्थ जनसम्पर्क विभाग के उप संचालक श्री अरुण राठौर जी, प्रेस क्लब अध्यक्ष डॉ विशाल सिंह हाड़ा जी, वरिष्ठ पत्रकार श्री भूपेन्द्र दलाल जी, श्री राजेंद्र पुरोहित जी, श्री महेंद्र सिंह बैस जी आदि की गरिमामय उपस्थिति में आयोजित सम्मान समारोह में पत्रकारों ने पुष्प माला पहनाकर श्री संतोष उज्जैनिया जी का भव्य स्वागत किया । सभी पत्रकारों ने बारी-बारी से उनके कार्यकाल पर प्रकाश डाला और कहा कि, हंसमुख, मिलनसार एवं सभी के दिलों को जीतने वाले श्री संतोष उज्जैनिया जी विदाई के बाद भी हमारे दिल मे सदा रहेंगे ।
सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य और अच्छे स्वास्थ्य की मंगलमय कामना करते हुए इसी प्रकार कार्य करने की ईश्वर से प्रार्थना की है । "बेखबरों की खबर" परिवार भी श्री संतोष उज्जैनिया जी के उज्जवल भविष्य और अच्छे स्वास्थ्य के लिए ईश्वर से मंगलमय कामना करते हैं ।
✍️ शुभम राधेश्याम चौऋषिया
Comments