विक्रम विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में पर्सनैलिटी डेवलपमेंट पर व्याख्यान संपन्न
उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में दिनांक 6 दिसंबर 2024 को पर्सनालिटी डेवलपमेंट पर सेमिनार आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर विजय वर्मा एनएसएस कोऑर्डिनेटर विक्रम विश्वविद्यालय एवं मॉस्टर ट्रेनर चुनाव आयोग उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के निदेशक डॉक्टर संदीप तिवारी ने की। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ कुलगान एवं सरस्वती पूजन से किया गया। तत्पश्चात इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. रघुनंदन सिंह बघेल द्वारा मुख्य अतिथि एवं वक्ता डॉ. विजय वर्मा जी का स्वागत किया गया।
संस्थान के डायरेक्टर प्रो. सन्दीप तिवारी के द्वारा स्वागत भाषण एव अतिथि परिचय दिया गया।
डॉ विजय वर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि इंसानों को अपने सपने पूरे करने के लिए दिन-रात मेहनत करना चाहिए। केवल सपने देखने से कुछ नहीं होता उन सपनों को पूरा करने के लिए परिश्रम की आवश्यकता होती है, साथ ही साथ विद्यार्थियों को विद्यार्थी जीवन में सकारात्मक रहना चाहिए। आज के विद्यार्थी सोशल मीडिया मोबाइल एवं गलत संगत में पड़कर अपना जीवन खराब ना करें। अपना अध्ययन का समय अत्यंत महत्वपूर्ण होता है और यही समय आपके पूरे जीवन की दिशा एवं दशा तय करता है। हमें यह नहीं सोचा है की कोई हमारे बारे में क्या सोचता है, वरन हमें अपने लक्ष्य को निर्धारित करते हुए अर्जुन की तरह उसे लक्ष्य को भेदने के लिए तैयार रहना है। हमें अपने समय के महत्व को समझना होगा और उसे समय का सही प्रयोग करना होगा। तभी हम लक्ष्य को प्राप्त करने में समर्थ होंगे। हमें एक अच्छे करियर के साथ-साथ एक अच्छा नागरिक भी बना है ताकि इस परिवार के साथ-साथ हमारा देश भी हम पर गौरवान्वित हो सके।
उन्होंने एनएलपी प्रोग्राम के बारे में समझाया। न्यूरो लिंग्विस्टिक प्रोग्रामिंग (एनएलपी) मानव मस्तिष्क विज्ञान से जुड़ी एक तकनीक है. यह एक मनोवैज्ञानिक दृष्टिकोण है जो सफल लोगों की रणनीतियों का विश्लेषण करके, किसी व्यक्ति को अपने लक्ष्य तक पहुंचने में मदद करता है। सकारात्मक रहकर ही हम एक अच्छे नागरिक बन सकते हैं। जिससे एक स्वस्थ समाज का निर्माण होता है।
कार्यक्रम में सभी शिक्षक, कर्मचारी एवं सौ से अधिक विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में आभार नेहा सिंह ने दिया एवं कार्यक्रम का सफल संचालन अमृता शुक्ला के द्वारा किया गया।
Comments