धन्वंतरि आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय में पंच महाभौतिक चिकित्सा पर वैद्य प्रशांत सुरु ने दिया व्याखान
उज्जैन । पुणे महाराष्ट्र के वैद्य श्री प्रशांत अनंत सुरुजी द्वारा पंचभौतिक चिकित्सा पर अपना व्याख्यान आज दिनांक 27/12/2024 को शासकीय धन्वंतरि आयुर्वेदिक चिकित्सालय आगर रोड पर नवनियुक्त आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों के प्रशिक्षण के दौरान आयोजित व्याख्यानमाला में दिया गया।
डॉ सुरु द्वारा पंच महाभूत युक्त शरीर हेतु पंचमहाभौतिक चिकित्सा पर अपना व्याख्यान दिया गया, जिसमें शरीर में किस महाभूत की कमी में किस प्रकार की औषधि दिए जाते हैं इसके बारे में विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किया। उक्त जानकारी महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर जेपी चौरसिया द्वारा दी गई। अतिथियों का स्वागत एवं परिचय डॉ योगेश वाने द्वारा दिया गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ राकेश निमजे ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ ओपी व्यास , डॉ नृपेंद्र मिश्र ,डॉ अजयकीर्ति जैन , डॉ प्रकाश जोशी , डॉ शिरोमणि मिश्रा,डॉ हेमंत मालवीय , डॉ मनोजसिंह , डॉ रविंद्र शर्मा, डॉ सुधीर सिंह चौहान , अधिकारी एवं रचना शरीर विभाग के समस्त पीजी छात्र छात्रा उपस्थित रहे।
डॉ प्रकाश जोशी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। उक्त जानकारी महाविद्यालय के रचना शरीर पीजी विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ योगेश वाने द्वारा दी गई।
Comments