उज्जैन। स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी विक्रम विश्वविद्यालय में विकसित भारत अभियान, डिजिटल इंडिया, स्किल इंडिया, एस.डी.जी. के अंतर्गत सात दिवसीय निःशुल्क सॉफ्टवेयर ट्रेंनिंग कार्यशाला का आयोजन 3M सॉफ्टवेयर कंपनी के द्वारा किया गया। दिनांक 9 दिसंबर 2024 से 14 दिसंबर 2024 तक प्रोग्रामिंग इन c++ एवं ऑटोकैड के ऊपर महत्वपूर्ण व्याख्यान एवं प्रैक्टिकल कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला के संयोजक इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट के एचओडी अमित ठाकुर एवं समन्वयक मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट कोड खेमराज बैरागी थे।
3m सॉफ्टवेयर कंपनी द्वारा तीन ट्रेनर अभिषेक जैन, रोहित श्रीवास्तव के नेतृत्व में C++ की प्रोग्रामिंग समझाइ गई।
C एवं C++ की ट्रेनिंग इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कंप्यूटर साइंस एवं इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन ब्रांच के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होती है ।
ट्रेनर हेमंत सिंह झाला के द्वारा ऑटोकेड की वर्कशॉप ली गई। सिविल इंजीनियरिंग मैकेनिकल इंजीनियरिंग एवं इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ब्रांच के लिए ऑटोकैड अत्यंत महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर है। जिससे विद्यार्थियों के लिए करियर के कई ऑप्शंस रहते हैं, साथ ही इंडस्ट्री के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर होता है।
इस वर्कशाप का विद्यार्थियों के साथ-साथ फैकल्टी को भी लाभ मिला। इस पूरी वर्कशॉप में 100 से अधिक विद्यार्थी उपस्थित रहे।
14 दिसंबर 2024 को प्रमाण पत्र वितरण के साथ ही इस वर्कशाप का समापन कुलगुरु प्रोफेसर अर्पण भारद्वाज एवं कुलानुशासक प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा की गरिमा में उपस्थिति में किया गया। माननीय कुलगुरु ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए भविष्य में ऐसी कई रोजगारपरक वर्कशॉप कॉन्फ्रेंस एवं सेमिनार का आयोजन करवाने की बात कही।
कुलानुशासक डॉ शैलेंद्र कुमार शर्मा द्वारा विद्यार्थियों को बधाई प्रेषित की गई। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपने अध्ययन के साथ-साथ अपनी स्किल्स को बढ़ाएं और अपना क्रेडिट स्कोर अच्छा रखें।
स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के डायरेक्टर प्रोफेसर संदीप कुमार तिवारी ने 3M सॉफ्टवेयर कंपनी का आभार माना कि उनके द्वारा इस वर्कशाप का पूर्णता पूर्णता निःशुल्क वर्कशॉप का आयोजन किया गया था। हम आगे भी इसी तरह स्किल डेवलपमेंट पर कार्यशाला का आयोजन करवाते रहेंगे।
कार्यक्रम का सफल संचालन अमृता शुक्ला एवं नेहा सिंह द्वारा किया गया।
Comments