उज्जैन। पांचवी राष्ट्रीय पारम्परिक लाठी प्रतियोगिता दिनांक 27 - 28 दिसम्बर 2024 को चैन्नई में सम्पन्न हुई। इस प्रतियोगिता में विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की प्राचीन भारतीय इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व अध्ययनशाला की एम.ए. तृतीय सेमेस्टर की छात्रा साक्षी चौरसिया ने एक स्वर्ण पदक सहित तीन पदक प्राप्त किये। उन्होंने एक लाठी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक, दो लाठी प्रतियोगिता तथा लाठी युद्ध में सिल्वर मेडल प्राप्त किए। विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. अर्पण भारद्वाज ने छात्रा को सम्मानित किया। उक्त अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ विश्वजीतसिंह परमार, संकाय सदस्यों डॉ रितेश लोट, डा. हेमन्त लोदवाल, डॉ प्रीति पांडेय, डॉ अंजना गौर, डा. नेहा उपाध्याय आदि सहित विवि के समस्त विभागाध्यक्ष तथा आचार्यों ने छात्रा को बधाइयां और शुभकामनाएं दीं।