Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2025

राष्ट्रीय लाठी स्पर्धा में विक्रम विश्वविद्यालय की छात्रा को स्वर्ण पदक

उज्जैन। पांचवी राष्ट्रीय पारम्परिक लाठी प्रतियोगिता दिनांक 27 -  28 दिसम्बर 2024 को चैन्नई में सम्पन्न हुई। इस प्रतियोगिता में विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की प्राचीन भारतीय इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व अध्ययनशाला की एम.ए. तृतीय सेमेस्टर की छात्रा  साक्षी चौरसिया ने एक स्वर्ण पदक सहित तीन पदक प्राप्त किये। उन्होंने एक लाठी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक, दो लाठी प्रतियोगिता तथा लाठी युद्ध में सिल्वर मेडल प्राप्त किए। विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. अर्पण भारद्वाज ने छात्रा को सम्मानित किया। उक्त अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ विश्वजीतसिंह परमार, संकाय सदस्यों डॉ रितेश लोट, डा. हेमन्त लोदवाल, डॉ प्रीति पांडेय, डॉ अंजना गौर, डा. नेहा उपाध्याय आदि सहित विवि के समस्त विभागाध्यक्ष तथा आचार्यों ने छात्रा को बधाइयां और शुभकामनाएं दीं।

आचार्य राममूर्ति त्रिपाठी जयंती पर पुष्पांजलि और विद्वत् संगोष्ठी का आयोजन 4 जनवरी को उज्जैन में

भारतीय काव्य चिंतन और आचार्य राममूर्ति त्रिपाठी पर केंद्रित विमर्श होगा उज्जैन। प्रख्यात समालोचक एवं विद्वान् गुरुवर आचार्य राममूर्ति त्रिपाठी के जयंती अवसर पर 4 जनवरी 2025, शनिवार को मध्याह्न 12:15 बजे विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की हिंदी अध्ययनशाला में पुष्पांजलि एवं विद्वत् संगोष्ठी होगी। भारतीय काव्य चिंतन और आचार्य राममूर्ति त्रिपाठी पर केंद्रित इस संगोष्ठी में साहित्यकार एवं मनीषी विचार व्यक्त करेंगे।  यह जानकारी देते हुए हिंदी अध्ययनशाला, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के विभागाध्यक्ष एवं कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा ने इस महत्वपूर्ण आयोजन में समस्त सुधीजन, साहित्यकार, संस्कृतिकर्मी, विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य, शोधकर्ता और विद्यार्थीगण से सम्मिलित होने का अनुरोध किया है।

खिलाडियों को खेल शरीरक्रिया विज्ञान का ज्ञान होना जरूरी : डॉ नमन सारस्वत

उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय की शारीरिक शिक्षा एवं खेल अध्यनशाला में दो दिवसीय विशेष व्याख्यान माला आयोजित की जा रही है। कुलगुरु प्रो अर्पण भारद्वाज की अध्यक्षता में आयोजित दो दिवसीय विशेष व्याख्यानमाला के अवसर पर शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के निदेशक एवं विभागाध्यक्ष डॉ वीरेंद्र चावरे ने विशेषज्ञों का परिचय और स्वागत भाषण दिया। निदेशक एवं विद्यार्थियों ने डॉ नमन सारस्वत, डॉ प्रतिभा शर्मा और डॉ श्वेता भल्ला का सम्मान किया। विशेष व्याख्यान में शा.महा. मकड़ोंन, उज्जैन डॉ नमन सारस्वत ने कहा कि "खिलाड़ियों को खेल शरीरी क्रिया विज्ञान का ज्ञान होना बहुत आवश्यक हैं। सामान्य ब्लड- प्रेशर, हृदय गति एवं श्वसन गति कितनी होती है और अभ्यास के दौरान कितनी हैं। अभ्यास द्वारा खेल गतिविधि के दौरान हम इसे अधिकतम कहाँ तक ले जा सकते है। इसके बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। डॉ प्रतिभा शर्मा मोटिवेशनल स्पीकर,फाउंडेशन - स्ट्रेंथ ऑफ पॉजिटिविटी ने अपने प्रभावी उद्बोधन में कहा कि असफलता के डर से बचे और सफलता कैसे प्राप्त करें इस पर चिंतन मनन और प्रयास करना चाहिए। सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। सफल...

केन्द्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान, भोपाल में अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन

🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏 भोपाल । आईसीएआर-केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान, भोपाल दिनांक 01 से 30 जनवरी, 2025 तक की अवधि के दौरान रवांडा सरकार के अधिकारियों के लिए “आधुनिक जल नियंत्रण तकनीकों और प्रौद्योगिकियों के उपयोग” पर एक अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का व्यापक उद्देश्य प्रतिभागियों के क्षेत्र परिशुद्धता सिंचाई में कौशल विकास और संवेदनशीलता के लिए सीआईएई और अन्य संगठनों द्वारा विकसित बेहतर जल प्रबंधन प्रौद्योगिकियों को साझा करना है। प्रशिक्षण के व्यापक क्षेत्र में पारंपरिक सिंचाई, सूक्ष्म सिंचाई, डिजाइन और संचालन, स्वचालन, जल प्रबंधन में एआई और आईओटी का उपयोग आदि शामिल होंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (मैनिट), भोपाल के निदेशक डॉ के के शुक्ला ने मुख्य अतिथि के रूप में 01 जनवरी, 2025 को डॉ केपी सिंह, सहायक महानिदेशक (एफई) आईसीएआर, नई दिल्ली की उपस्थिति में (ऑनलाइन) किया। रवांडा सरकार में विभिन्न नौकरी भूमिकाओं में काम करने वाले कुल 10 अधिकारी इस एक महीने की अवधि के प्रशिक्षण में भ...

समाज की अपेक्षाओं पर खरा उतरना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है - प्रो. सी.सी. त्रिपाठी

भोपाल। एनआईटीटीटीआर भोपाल में नव वर्ष 2025 के अवसर पर, संस्थान के निदेशक प्रो सी.सी त्रिपाठी ने सभी अधिकारीयों, कर्मचारियों एवं शोधकर्ताओं को हार्दिक शुभकामनाएं दी।  प्रो. त्रिपाठी ने कहा कि आज हम सभी को संस्थान के विकास के लिए नए संकल्प लेने होंगे, सकारात्मक ऊर्जा के साथ कार्य करना होगा और सामान्य से हटकर विचार व कार्य करने की आवश्यकता है। समाज की अपेक्षाओं पर खरा उतरना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। लोगों की हमसे अपेक्षाएं ही हमें तेज़ी से कार्य करने की प्रेरणा देती है। कार्यों में गति तभी आती है जब व्यक्ति के भीतर कुछ करने की तीव्र इच्छा और आकांक्षा होती है। अपनी आकांक्षाओं को ऊंचा रखें, अपनी क्षमताओं को पहचाने और उनका सही उपयोग करते हुए जिम्मेदारी का निर्वहन करें।  प्रो. त्रिपाठी ने रिसर्च एवं डेवलपमेंट की नई कार्य संस्कृति के विकास के पर बल देते हुए रिसर्च स्कॉलर्स, स्टाफ, फैकल्टी एवं प्रोजेक्ट पर कार्य करने वाले स्टूडेंट्स के लिए उत्कृष्ठता केंद्र की एडवांस लैब्स एवं लाइब्रेरी को शनिवार और रविवार तथा अन्य अवकाश के दिनों में खोले जाने के भी निर्देश दिए। संस्थान का उद्देश्य...

दिल्ली के भारत मंडपम में गूंजेगी विक्रम विश्वविद्यालय की आवाज

विश्वविद्यालय के संस्कार चौरसिया का चयन दिल्ली के भारत मंडपम में होने वाले विकसित भारत यंग लीडर्स कार्यक्रम के लिए हुआ उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की शारीरिक शिक्षा एवं खेल अध्ययनशाला के विद्यार्थी संस्कार चौरसिया का चयन दिल्ली के भारत मंडपम में होने वाले कार्यक्रम विकसित भारत यंग लीडर्स के लिए हुआ है। वे दिल्ली में मध्यप्रदेश के युवाओं का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस अवसर पर विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर अर्पण भारद्वाज, कुलसचिव डॉ अनिल कुमार शर्मा, कुलानुशासक प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार शर्मा, फाइनेंस कंट्रोलर श्री जे एस तोमर और शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के निदेशक एवं विभाग अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र चावरे ने विद्यार्थी संस्कार चौरसिया का अभिनंदन कर शुभकामनाएं अर्पित कीं। अभिनंदन के इस अवसर पर डॉ गणपत अहिरवार, डॉ भूषण केकरे, डॉ  मुकेश वाणी, कृष्णपाल सिंह परिहार, अभिषेक शर्मा, दिनेश चौधरी, विक्रम डाबी  आदि उपस्थित रहे।

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार