आईसीएआर-केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान, भोपाल ने 05 प्रतिष्ठित संगठनों के साथ 05 समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए
🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏
भोपाल । आईसीएआर-केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान, भोपाल ने 14 जनवरी, 2025 को 05 प्रतिष्ठित संगठनों के साथ 05 समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। ये हैं:
( i) आईटीसी इंडिया लिमिटेड,
(ii) अटल इनक्यूबेशन सेंटर-रवींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय, भोपाल,
( iii) कृषक जगत, राष्ट्रीय कृषि समाचार पत्र, भोपाल,
( iv) सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या पीजी (स्वायत्त) महाविद्यालय, भोपाल और
(v) कृषक वाटिका नर्सरी, भोपाल।
डॉ. सीआर मेहता, निदेशक, आईसीएआर-सीआईएई, भोपाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और किसानों के लाभ के लिए कृषि इंजीनियरिंग प्रौद्योगिकियों के प्रचार-प्रसार, और एबीआई गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिष्ठित संगठनों के साथ इन सहयोगों के महत्व की सराहना की।
श्री विक्रम सेहोरन, आईटीसी, श्री रोनाल्ड फर्नांडीज, सीईओ, एआईसी-आरएनटीयू, श्री सुनील गंगराड़े, संपादक कृषक जगत, भोपाल, डॉ. संजय सहाय, प्रमुख, वनस्पति विज्ञान विभाग, सरोजिनी नायडू शासकीय गर्ल्स पीजी कॉलेज, भोपाल और श्री राम किशन वियांशकर, कृषक वाटिका नर्सरी ने डॉ. यूआर बडेगांवकर, प्रभारी, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण प्रभाग, डॉ. सुबीर चक्रवर्ती और डॉ. योगेश राजवाड़े की उपस्थिति में आईसीएआर-सीआईएई, भोपाल के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
डॉ. वी. भूषण बाबू, वरिष्ठ वैज्ञानिक और प्रभारी आईटीएमयू ने कार्यक्रम का समन्वय किया। डॉ. के.वी.आर. राव, प्रमुख, सिंचाई और जल निकासी इंजीनियरिंग प्रभाग ने सहयोग से काम करने के लाभों पर प्रकाश डाला और धन्यवाद ज्ञापन भी दिया।
✍ राधेश्याम चौऋषिया
● सम्पादक, बेख़बरों की खबर
● राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार, जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश शासन
● राज्य मीडिया प्रभारी, भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक निर्णायक
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक मालव क्रान्ति
"बेख़बरों की खबर" फेसबुक पेज...
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
"बेख़बरों की खबर" न्यूज़ पोर्टल/वेबसाइट... 👇
"बेख़बरों की खबर" ई-मैगजीन पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें...https://www.readwhere.com/publi.../6480/Bekhabaron-Ki-Khabar
🚩🚩🚩🚩 आभार, धन्यवाद, सादर प्रणाम। 🚩🚩🚩🚩
Comments