विश्व हिंदी दिवस उत्सव एवं हिंदी : एकता और सांस्कृतिक गौरव की वैश्विक वाणी पर केंद्रित संगोष्ठी दिनांक 10 जनवरी को होगी
उज्जैन। विश्व हिंदी दिवस उत्सव एवं हिंदी : एकता और सांस्कृतिक गौरव की वैश्विक वाणी पर केंद्रित संगोष्ठी का आयोजन विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के वाग्देवी भवन में दिनांक 10 जनवरी 2025, शुक्रवार, मध्याह्न 12:15 बजे किया जा रहा है। संगोष्ठी में शिक्षाविद, साहित्यकार एवं संस्कृतिकर्मी विषय के विभिन्न पक्षों पर विचार व्यक्त करेंगे।
विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के कुलानुशासक एवं विभागाध्यक्ष प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा ने समस्त सुधीजन, विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य, शोधार्थी एवं विद्यार्थीगण से इस महत्वपूर्ण उत्सव में सहभागिता का अनुरोध किया है।
Comments