भोपाल। एनआईटीटीटीआर भोपाल में नव वर्ष 2025 के अवसर पर, संस्थान के निदेशक प्रो सी.सी त्रिपाठी ने सभी अधिकारीयों, कर्मचारियों एवं शोधकर्ताओं को हार्दिक शुभकामनाएं दी।
प्रो. त्रिपाठी ने कहा कि आज हम सभी को संस्थान के विकास के लिए नए संकल्प लेने होंगे, सकारात्मक ऊर्जा के साथ कार्य करना होगा और सामान्य से हटकर विचार व कार्य करने की आवश्यकता है। समाज की अपेक्षाओं पर खरा उतरना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। लोगों की हमसे अपेक्षाएं ही हमें तेज़ी से कार्य करने की प्रेरणा देती है। कार्यों में गति तभी आती है जब व्यक्ति के भीतर कुछ करने की तीव्र इच्छा और आकांक्षा होती है। अपनी आकांक्षाओं को ऊंचा रखें, अपनी क्षमताओं को पहचाने और उनका सही उपयोग करते हुए जिम्मेदारी का निर्वहन करें।
प्रो. त्रिपाठी ने रिसर्च एवं डेवलपमेंट की नई कार्य संस्कृति के विकास के पर बल देते हुए रिसर्च स्कॉलर्स, स्टाफ, फैकल्टी एवं प्रोजेक्ट पर कार्य करने वाले स्टूडेंट्स के लिए उत्कृष्ठता केंद्र की एडवांस लैब्स एवं लाइब्रेरी को शनिवार और रविवार तथा अन्य अवकाश के दिनों में खोले जाने के भी निर्देश दिए। संस्थान का उद्देश्य न केवल उच्च गुणवत्ता वाले तकनीकी शिक्षा प्रदान करना है, बल्कि एक ऐसा वातावरण तैयार करना है जहाँ शोध और नवाचार की दिशा में अनगिनत अवसर हों।
इस अवसर पर डीन कॉर्पोरेट एंड इंटरनेशनल रिलेशन्स प्रो. पी.के पुरोहित, प्रो. अस्मिता खजांची, प्रो.हुसैन जीवाखान, प्रो. चंचल मेहरा सहित विभिन संकाय सदस्य, रिसर्च स्कॉलर्स, कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित थे।
Comments