आज मूल्यों व संस्कारों का संरक्षण सबसे बड़ी समाज सेवा : अवधेश प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव
🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏
खंडवा । खंडवा में अंतर्राष्ट्रीय समाज सेवी संगठन के रोटरी क्लब खंडवा निमाड़ के प्रथम अधिष्ठापन समारोह में मुख्य अतिथि श्री अवधेश प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश विधान सभा ने अपने उद्बोधन में समाज सेवी कार्यों के लिए नव गठित रोटरी क्लब के पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि, वह मानवता की सेवा को जीवन का श्रेष्ठ कार्य मानते हैं।
रोटरी विभिन्न व्यवसायों में अग्रणीजन का संगठन है, हमें अपने पुरुषार्थ के साथ समाज ने बहुत कुछ दिया है, अब हमारा दायित्व बनता है कि, हम दिव्यांगों, ज़रूरत मंदों की सेवा के माध्यम से समाज को कुछ वापस लौटायें। इससे जीवन में संतोष और ख़ुशी आती है।
प्रमुख सचिव विधान सभा श्री अवधेश प्रताप सिंह जी ने आगे उद्ग़ार व्यक्त किये कि, आज के वातावरण में सामाजिक व पारिवारिक मूल्यों के क्षरण को रोकना एवं इन मूल्यों का संरक्षण और नई पीढ़ी में संस्कारों का संवर्धन सबसे बड़ी समाज सेवा है।
श्री सिंह ने स्वामी विवेकानंद के जीवन व जस्टिस वेल्फ़ोर्ड के दृष्टांतों से स्पष्ट संदेश दिया कि, सेवा धन के अलावा संवेदनशील व्यवहार, त्याग और मानवता के कार्य से भी की जा सकती है।
प्रारंभ में रोटरी मण्डल के अध्यक्ष रो.अनीश मलिक द्वारा नव गठित क्लब के अध्यक्ष रो.सुशील मंडलोई, सचिव रो. अतुल अत्रिवाल सहित पदाधिकारियों को शपथ दिलाकर चार्टर भेंट किया गया।
प्रमुख सचिव श्री अवधेश प्रताप जी का कार्यक्रम में एवं विधायक जी द्वारा आत्मीय सम्मान भी किया गया।
इस अवसर पर रोटरी के निर्वाचित मंडल अध्यक्ष रो.सुशील मल्होत्रा इंदौर, सहायक मंडल अध्यक्ष अशोक महाजन खरगोन, रो.सुनील बंसल परियोजना समन्वयक , रो.बसंत अग्रवाल, श्री मुकेश तन्वे, श्री धर्मेन्द्र बजाज, श्री दीपक अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में गणमान जन एवं खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर के रोटरी सदस्य सपरिवार उपस्थित रहे।
✍ राधेश्याम चौऋषिया
● सम्पादक, बेख़बरों की खबर
● राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार, जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश शासन
● राज्य मीडिया प्रभारी, भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक निर्णायक
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक मालव क्रान्ति
"बेख़बरों की खबर" फेसबुक पेज...
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
"बेख़बरों की खबर" न्यूज़ पोर्टल/वेबसाइट... 👇
"बेख़बरों की खबर" ई-मैगजीन पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें...https://www.readwhere.com/publi.../6480/Bekhabaron-Ki-Khabar
🚩🚩🚩🚩 आभार, धन्यवाद, सादर प्रणाम। 🚩🚩🚩🚩
Comments