उज्जैन। इंडियन आर्मी के 76वें स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर पं. जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंध संस्थान, विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित "पूर्वसैनिक दिवस सम्मान कार्यक्रम" में सशस्त्र बलों के 9वें पूर्वसैनिक दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विक्रम विश्वविद्यालय परिवार के सदस्य ने उन बहादुर महिलाओं और पुरुषों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया जिन्होंने देश की सुरक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित किया। उनका बलिदान, साहस और कर्तव्य के प्रति स्थायी प्रतिबद्धता राष्ट्रवासियों के लिए हमेशा प्रेरणादायक रहेगी।
प्रो. डॉ. अर्पण भारद्वाज कुलगुरु, विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन ने पंडित जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंध संस्थान के निदेशक डॉ. धर्मेंद्र मेहता को इस अग्रणी पहल के लिए बधाई दी। उन्होंने सामुदायिक स्तर पर इस तरह के विस्तारित आयोजनों की आवश्यकता को रेखांकित किया।
इस अवसर पर पूर्व प्रतिभाशाली विद्यार्थी, एल्युमिनी शगुफ्ता कुरैशी (एसबीआई समूह) और जेएनआईबीएम से.नि.स्टाफ श्री गुरुदयाल पंडित भी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि भारतीय सेना ने 15 जनवरी को अपना 76वां स्थापना दिवस मनाया। उसी दिन विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के पं. जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंध संस्थान ने भारतीय सेना के पूर्व सैनिक श्री दिनेश कुमार शर्मा (एक्स आर्मी, एमसीटीई महू) को उनके 22 वर्षों की राष्ट्र सेवा के बाद सम्मानित किया।
यह आयोजन विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि 15 जनवरी को भारतीय थल सेना दिवस मनाया जाता है। इसी दिन, 1949 में फील्ड मार्शल के.एम. करियप्पा ने जनरल फ्रांसिस बुचर से भारतीय सेना की कमान ली थी। जनरल फ्रांसिस बुचर भारत के अंतिम ब्रिटिश कमांडर-इन-चीफ थे।
Comments