उज्जैन। शा. कालिदास कन्या महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान की प्रोफेसर डॉ. सविता भारल का असायमिक निधन हो गया। वे राजनीति विज्ञान विषय के छात्रों और शोधार्थियों के बीच अत्यधिक लोकप्रिय थी। उनके योगदान को शिक्षा जगत में हमेशा याद रखा जाएगा। प्रोफेसर डॉ. सविता भारल ने अपने नेत्र दान भी किए है जिनसे 4 लोगो को ज्योति भी मिलेगी।
डॉ. सविता भारल श्री सी एल भारल, पूर्व प्राचार्य, सूर्य सागर दिगंबर जैन स्कूल की पुत्रवधू और डॉ. शैलेन्द्र भारल, विभागाध्यक्ष, वाणिज्य अध्ययनशाला, विक्रम विश्वविद्यालय की धर्मपत्नी थीं।
उच्च शिक्षा विभाग ने उनके द्वारा दिए गए राजनीति विज्ञान विषय पर वीडियो लेक्चर भी प्रसारित किए, जो छात्रों के लिए अत्यधिक लाभकारी रहे।
उनके अचानक चले जाने से शिक्षा जगत में गहरा शोक व्याप्त है और सभी दिवंगत आत्मा की सदगति की प्रार्थना करते हैं।
Comments