विक्रम विवि में एसएमई राष्ट्रीय वेब सीरीज का उद्घाटन: संयुक्त राष्ट्र संपोषणीय विकास लक्ष्यों पर चर्चा
विक्रम विवि के एल्युमिनी अभिनन्दन समारोह में उद्योग और अकादमिक जगत के सहयोग को सराहा गया
उज्जैन। मध्य प्रदेश उद्योग वर्ष 2025 के अंतर्गत संयुक्त राष्ट्र संपोषणीय विकास लक्ष्यों से उद्योग जगत को समावेशी अवधारणा से जुड़ा रहने की आज नितांत आवश्यकता है। यह उद्गार प्रो. डॉ. अर्पण भारद्वाज, कुलगुरु, विक्रम विश्वविद्यालय ने आभासी आंगन आयोजन में विक्रम विश्वविद्यालय एल्युमिनी एसोसिएशन, पंडित जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंध संस्थान, रसायन विज्ञान एवं बायोकेमिस्ट्री अध्ययन शाला विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा सह-आयोजित सं. राष्ट्र संपोषणीय विकास लक्ष्यों के साथ "विकसित भारत 2047 स्वप्नों" और मध्य प्रदेश शासन के उद्योग वर्ष 2025 विशेष परिप्रेक्ष्य में राष्ट्रीय वेब सीरीज के पहले एपिसोड के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए।
प्रथम ऑनलाइन सांध्य परिसंवाद सत्र और एल्युमिनी अभिनन्दन आयोजन में विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के प्रतिभाशाली एल्युमिनी, लब्ध प्रतिष्ठित क्रिएटिव कोच इंजी. पुनीत भटनागर, मुंबई एवं श्री हिमांशु दुबे, निदेशक, आईडी सीजी समूह, नई दिल्ली को सम्मानित किया गया। इन दोनों ने इस प्रथम एपिसोड उद्घाटन सत्र के आयोजन हेतु मातृ संस्थान विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपने तीन-चार दशकों पुराने भावनात्मक रिश्तों को खूबसूरती से संजोते हुए नई पीढ़ी के ज्ञान संवर्धन में एसएमई जगत के 100 ब्रांड्स की व्याख्यान श्रृंखला में विक्रम विश्वविद्यालय एल्युमिनी एसोसिएशन की सक्रिय सहभागिता को एक मील का पत्थर बताते हुए उद्योग-अकादमिक जगत के पूर्व छात्रों के अनुकरणीय सहयोग को साझा किया।
इस अवसर पर विक्रम विश्वविद्यालय कार्यपरिषद के माननीय सदस्यगण डॉ. मंजुषा मिमरोट, एफसीए प्रो. डॉ. दीपक गुप्ता, अध्यक्ष अध्ययन मंडल संकायाध्यक्षगण, प्रो. डॉ. उमा शर्मा, प्रो. डॉ. कामरान सुल्तान, कुलानुशासक प्रो. डॉ. शैलेन्द्र कुमार शर्मा, डीन प्रो. डॉ. उमेश सिंह, प्रो. डॉ. डी.डी. बेदिया, प्रो. बी.के. आंजना, डॉ. सचिन राय, डॉ. नयनतारा डामोर, डॉ. मुकेश वाणी, डॉ. अंशुमाला वाणी, इंजी. जयंत दाभाड़े सहित अन्य युवा पीढ़ी के विद्यार्थी और शोधार्थी भी इस नवाचार परिसंवाद आयोजन में सहभागी बने।
संपूर्ण आयोजन की प्रस्तावना, उद्देश्य एवं अतिथि परिचय पंडित जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंध संस्थान के निदेशक प्रो. डॉ. धर्मेंद्र मेहता ने दिए। परिसंवाद सत्र एवं संयुक्त राष्ट्र संपोषणीय विकास लक्ष्यों में उद्योग जगत से संबंधित समावेशी आधे दर्जन से अधिक लक्ष्यों की जागरूकता क्रियान्वयन संभावनाओं पर अपने सारगर्भित विचार रखे।
संयोजक डॉ. दर्शना मेहता ने एसएमई ब्रांड्स को समर्पित प्रथम परिसंवाद का उद्देश्य देश के योगदान की स्थिति और युवाओं को प्रेरित करना बताया। इस सामयिक विशिष्ट परिसंवाद के आयोजन उद्देश्यों तथा अतिथि परिचय देते हुए परिसंवाद संचालन कर्ता प्रो. डॉ. धर्मेंद्र मेहता ने कार्यक्रम का संचालन किया। राष्ट्रीय वेबिनार के पहले परिसंवाद आयोजन के अंत में तानिया सक्सेना ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
Comments