पटना में आयोजित सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे श्री अवधेश प्रताप सिंह, पीएस विधानसभा की एयरपोर्ट पर आत्मीय अगवानी
🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏
भोपाल। पटना में आयोजित अखिलभारतीय पीठासीन अधिकारी एवं विधायी निकायों के सचिव सम्मेलन में भाग लेने हेतु पहुँचने पर श्री अवधेश प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश विधानसभा का जय प्रकाश नारायण एयरपोर्ट पर बिहार विधान सभा व प्रशासन के अधिकारियों द्वारा आत्मीय अगवानी की गई ।
Comments