उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस अवसर पर माधव भवन परिसर स्थित मंच पर कुलगुरु डॉ अर्पण भारद्वाज द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के पहले विक्रम विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन परिसर में स्थित विक्रमादित्य की मूर्ति शिल्प पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात कुलगुरु द्वारा ध्वजारोहण के साथ राष्ट्रगान एवं कुलगान संपन्न हुआ। एनसीसी एवं एनएसएस के कैडेट्स द्वारा मार्चपास्ट किया गया। कुलगुरु के द्वारा परेड की सलामी ली गई। एनसीसी अधिकारी कैप्टन कनिया मेड़ा के निर्देशन में परेड के कमांडर एस यू ओ सूरज चौधरी एवं हर्ष मानव द्वारा परेड निरीक्षण करवाया गया।
विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरु ने अपने वक्तव्य में कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन में विक्रम विश्वविद्यालय नित्य नए आयाम स्थापित कर रहा है। उन्होंने विक्रम विश्वविद्यालय की उपलब्धियां साथ ही आने वाली चुनौतियों को भी बताया और कहा कि विक्रम विश्वविद्यालय पूर्ण रूप से तैयार है। उन्होंने गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए दिवंगत स्वतंत्रता सेनानी, अमर वीरों और वीरांगनाओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आज के दिन सभी को उनके शहादत को समर्पित करते हुए याद किया। हमें उन स्वतंत्रता सेनानियों और वीर जवान जो हमारे देश की सीमाओं पर हमारी सुरक्षा कर रहे हैं, उन्हें याद रखना चाहिए और उनके बलिदानों की वजह से ही आज हम इस स्वतंत्र माहौल में अपना 76 वां गणतंत्र मना रहे हैं।
इस अवसर पर कुलसचिव डॉ अनिल कुमार शर्मा, कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा, कर्नल ज्ञानप्रकाश चौधरी (सेना मेडल) कमांडिंग ऑफिसर, 10 एमपी बटालियन एनसीसी , उज्जैन, सूबेदार मेजर नेहर सिंह, डीएसडब्ल्यू प्रो एस के मिश्रा, रासेयो समन्वयक डॉ विजय वर्मा, क्रीड़ा निदेशक डॉ वीरेंद्र चावरे आदि सहित एनसीसी के अधिकारीगण, विभागाध्यक्ष, संकायाध्यक्ष, शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम में शिक्षकों की ओर से प्रो गीता नायक तथा विद्यार्थियों की ओर से सुश्री अंबिका गुप्ता द्वारा गणतंत्र दिवस पर अपने उद्गार व्यक्त किए गए।
परेड में एनसीसी फर्स्ट प्लाटून कमांडर यू. ओ. अभिषेक बमोरिया, यू.ओ. सेकंड प्लेटफार्म कमांडर ग्रेशिव यादव, थर्ड प्लाटून कमांडर यू. ओ. काव्या मिश्रा एवं पायलट सार्जेंट मनीष मालवीय एवं सार्जेंट प्रिया राजोरिया सम्मिलित हुए। विक्रम विश्वविद्यालय के लिए अत्यंत ही गौरव का विषय था कि गणतंत्र दिवस पर नई दिल्ली में कर्तव्य पथ पर विक्रम विश्वविद्यालय के तीन एनसीसी कैडेट परेड को कमान कर रहे थे, ऋषि पटेल, अंशुमन राठौर एवं ध्रुव केकरे। इसके पूर्व में भी 26 जनवरी 2024 में कर्तव्य पथ पर विक्रम विश्वविद्यालय के दो एनसीसी कैडेट ने परेड में सहभागिता की थी।
गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में विक्रम विश्वविद्यालय में उत्कृष्ट सेवा देने वाले राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक डॉ प्रदीप लाखरे, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर सुनील जोशी एवं संस्कार चौरसिया जिन्होंने यंग लीडर डायलॉग 2025 के अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए नई दिल्ली में प्रतिभागिता की थी, सुमित बरोलिया एवं निधि ललावत, जिनके द्वारा विक्रम विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय स्तर पर किया गया, उन्हें विक्रम सम्मान प्रदान किया गया। विश्वविद्यालय में इस वर्ष विभिन्न विभागों के सेवानिवृत होने वाले शिक्षक और कर्मचारियों, जिनमें आचार्य प्रो गीता नायक तथा अनेक कर्मचारियों का भी विक्रम सम्मान के साथ शाल, सम्मान राशि एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
एनसीसी के कैडेट्स जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर विक्रम विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया। अनुज मिश्रा, अभिषेक बंबोरिया, आदिश शर्मा एवं हितेंद्र सिंह परिहार इन्हें सम्मान पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही खेल विभाग के द्वारा विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विक्रम विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने वाले विद्यार्थियों का भी पुरस्कार राशि एवं प्रतिभा सम्मान प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रणीत यादव जिन्होंने रोप एवं पोल मलखंब में व्यक्तिगत तौर पर प्रतिभागिता कर राज्य स्तर पर पदक अर्जित किया, उन्हें प्रशस्ति पत्र के साथ 51000 पुरस्कार राशि प्रदान की गई। सोनू मंडावलिया के द्वारा मलखंब में कांस्य पदक अर्जित किया उन्हें 21000 रुपए की पुरस्कार राशि के साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। साथ ही विभिन्न खेलों, कुश्ती, एथलेटिक्स, योग, मुक्केबाजी, फुटबॉल, कबड्डी, हॉकी के खिलाड़ियों को भी प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार राशि वितरित की गई।
इसके साथ ही डॉक्टर आशीष मेहता अखिल भारतीय मलखंभ दल के व्यवस्थापक, श्री चंद्रशेखर चौहान अखिल भारतीय मलखान दल के प्रशिक्षक डॉ. आयुष त्रिवेदी, रक्षा यादव, राहुल बारोड़, खेलो इंडिया में रजत पदक प्राप्त दल के प्रशिक्षक को सम्मानित किया गया। विश्वविद्यालय में विभिन्न अवसरों पर रंगोली चित्रण के लिए ललित कला अध्ययनशाला के विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र अर्पित किए गए।
कार्यक्रम का आभार विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ अनिल कुमार शर्मा एवं संचालन अमृता शुक्ला द्वारा किया गया।
76 वां गणतंत्र दिवस कार्यक्रम विक्रम विश्विद्यालय कुलगुरु के मुख्य आतिथ्य में, कुलसचिव डॉ अनिल कुमार शर्मा, कुलानुशासक प्रो. शैलेन्द्र कुमार शर्मा, डीएसडब्ल्यू प्रो. एस. के. मिश्रा, समस्त विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण, कर्मचारीगण, विद्यार्थियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर उपस्थित जनों को मिष्ठान वितरित किया गया।
Comments