🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏
भोपाल । भा.कृ.अनु.प.-केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान (CIAE), भोपाल की अनुसूचित जाति उपयोजना (SCSP) के तहत, भोपाल जिले के कुछ गाँवों जैसे बगोनीया, कलाखेड़ी, पृथ्वीपुरा, परवलिया सड़क और चंदेरी का चयन किया गया। इस उपयोजना के अंतर्गत, गाँवों के SC-BPL (अनुसूचित जाति-गरीबी रेखा से नीचे) लाभार्थियों को प्रत्यक्ष लाभ (DBT) के माध्यम से आजीविका सहायता प्रदान करना और चयनित कृषि उपकरणों का वितरण करना मुख्य गतिविधियों में से एक है।
गुरुवार, 16 जनवरी, 2025 को आयोजित इस कार्यक्रम में, लाभार्थियों की आवश्यकताओं और पूर्व में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रमों के आधार पर, चयनित गाँवों के SC-BPL लाभार्थियों को सिंचाई पाइप/स्प्रिंकलर पाइप (प्रत्येक को 10 की संख्या में कुल 200 फीट) वितरित किए गए। इसमें कुल 80 किसानों को लाभान्वित करते हुए 800 पाइपों का वितरण किया गया, जिससे इन जरूरतमंद किसानों को सीधे लाभ प्राप्त हुआ। यह वितरण कार्यक्रम संस्थान परिसर में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।
लाभार्थी किसानों ने इस योजना के माध्यम से मिली सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया और भविष्य में भी संस्थान से जुड़े रहने का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम का समन्वयन SCSP योजना के अध्यक्ष एवं संस्थान के प्रभारी निदेशक डॉ. एस. मंगराज तथा प्रमुख वैज्ञानिकों जैसे डॉ. मुकेश कुमार और डॉ. दिलीप पवार द्वारा किया गया।
✍ राधेश्याम चौऋषिया
● सम्पादक, बेख़बरों की खबर
● राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार, जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश शासन
● राज्य मीडिया प्रभारी, भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक निर्णायक
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक मालव क्रान्ति
"बेख़बरों की खबर" फेसबुक पेज...
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
"बेख़बरों की खबर" न्यूज़ पोर्टल/वेबसाइट... 👇
"बेख़बरों की खबर" ई-मैगजीन पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें...https://www.readwhere.com/publi.../6480/Bekhabaron-Ki-Khabar
🚩🚩🚩🚩 आभार, धन्यवाद, सादर प्रणाम। 🚩🚩🚩🚩
Comments