Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2025

आद्या शक्ति देवी सरस्वती के बिना प्रकृति नीरस होती – डॉ शैलेंद्रकुमार शर्मा

वाग्देवी सरस्वती और वसंत पर्व : पुराख्यान और परम्परा पर केंद्रित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी एवं काव्यपाठ सम्पन्न उज्जैन। प्रतिष्ठित संस्था राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी एवं काव्यपाठ का आयोजन किया गया। संगोष्ठी  वाग्देवी सरस्वती और वसंत पर्व : पुराख्यान और परम्परा पर केंद्रित थी। संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में अपना मंतव्य देते हुए प्रो शैलेन्द्र कुमार शर्मा, हिंदी विभागाध्यक्ष, कुलानुशासक, विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन ने कहा कि इस चराचर जगत को लय, गति, ज्ञान, मेधा देने का कार्य सरस्वती देवी के माध्यम से संपन्न हुआ है। विश्व में ज्ञान का प्रकाश उन्हीं से प्रसारित हुआ है। वे वेद, वेदान्त, वेदांग और विद्याओं की मूलाधार हैं। उनके बिना यह संसार नीरस होता। वैदिक और पौराणिक आख्यानों से लेकर अब तक उनसे प्रार्थना की जाती है कि उनके द्वारा प्रदत्त ज्ञान हमारे मनों में सदा निवास करे। वे हमें सत्य के लिए निरन्तर प्रेरित करती रहें और सद्बुद्धि को जागृत रखें।  मुख्य अतिथि, डॉ. हरि सिंह पाल महामंत्री नागरी लिपि परिषद्, दिल्ली ने कहा, वसंत ऋतु से संबंधित जानक...

"कृषि-उत्पादों के भंडारण और पैकेजिंग प्रौद्योगिकियों में हालिया प्रगति" पर 21 दिवसीय उन्नत संकाय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन

🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏 भोपाल । "कृषि-उत्पादों के भंडारण और पैकेजिंग प्रौद्योगिकियों में हालिया प्रगति" पर 21 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम, उन्नत संकाय प्रशिक्षण केंद्र तहत, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद -केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान, भोपाल, में 4 से 24 फरवरी, 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण के उद्घाटन समारोह का आयोजन 4 फरवरी, 2025 को केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान, भोपाल में हुवा । कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान, भोपाल के प्रभारी निदेशक एवं CAFT निदेशक, डॉ. एस. मंगराज ने की। श्री शैलेंद्र सिंह चौहान, अतिरिक्त डीसीपी, अपराध शाखा, भोपाल इस सत्र के मुख्य अतिथि रहे। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न विश्वविद्यालयों के वैज्ञानिकों और संकाय सदस्यों ने भाग लिया। डॉ. एस. मंगराज ने स्वागत भाषण में संस्थान की महत्वपूर्ण उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कृषि उत्पादों के भंडारण और पैकेजिंग की महत्ता पर चर्चा की, जो कि कटाई के बाद होने वाले नुकसान को कम करने और राष्ट्र के समग्र विकास में सहायक है। उन्होंने संस्थान, द्वारा विकसि...

ई-विधान (Neva) परियोजना के क्रियान्वयन हेतु गठित हाउस कमेटी की बैठक विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर की अध्यक्षता में संपन्न

🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏 भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में ई-विधान (Neva) परियोजना के क्रियान्वयन हेतु गठित हाउस कमेटी की बैठक माननीय विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में मा. उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा, संसदीय कार्य मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ,सदस्य माननीय श्री अजय विश्नोई, श्री सुरेश राजे, श्री गौरव सिंह पारधी, प्रमुख सचिव विधानसभा श्री ए. पी. सिंह, सचिव श्री अरविन्द शर्मा सहित NIC एवं मध्य प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक विकास निगम के अधिकारी उपस्थित रहे। ✍  राधेश्याम चौऋषिया  Radheshyam Chourasiya Radheshyam Chourasiya II ● सम्पादक, बेख़बरों की खबर ● राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार, जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश शासन ● राज्य मीडिया प्रभारी, भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश ● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक निर्णायक ● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक मालव क्रान्ति "बेख़बरों की खबर" फेसबुक पेज... Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर "बेख़बरों की खबर" न्यूज़ पोर्टल/वेबसाइट... 👇 https://www.bkknews.page ...

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार