संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा निर्धारित 17 सतत विकास लक्ष्यों में से लक्ष्य क्रमांक 3 एवं 4 सर्वजन के लिए स्वास्थ्य की प्रतिपूर्ति एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की प्रतिपूर्ति हेतु फार्मेसी संस्थान विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन द्वारा एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन सम्पन्न
उज्जैन। फार्मेसी संस्थान विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में व्यक्तिगत विकास एवं चरित्र निर्माण विषय पर भारत सरकार द्वारा संचालित पीएम उषा मेरु के अंतर्गत एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। आज दिनांक 25 फरवरी 2025 को आयोजित संगोष्ठी के प्रथम सत्र में डॉक्टर नेहा शर्मा चौधरी, मैनेजिंग डायरेक्टर ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल कॉलेज इंदौर द्वारा फार्मेसी में रोजगार के अवसर पर अपना व्याख्यान दिया गया। फार्मेसी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मार्केटिंग प्रोडक्शन एवं रिसर्च शोध में कैसे अपना भविष्य बना सकते हैं पर भी बात की गई। उन्होंने छात्रों को हायर स्टडीज में क्या-क्या आयाम हैं जिसमें छात्र अपना भविष्य सवार सकते हैं के बारे में भी बताया गया।
यह कार्यक्रम विक्रम विश्वविद्यालय केरियर काउंसलिंग सेल द्वारा आयोजित किया गया । कार्यक्रम का संचालन छात्र विक्की जैन एवं छात्र शिखा देव पाटीदार द्वारा किया गया।
द्वितीय सत्र में मुख्य अतिथि एवं वक्ता के रूप में प्रोफेसर राजेंद्र कुमार कुरारिया, कुलगुरु, अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा, श्री डॉक्टर गुरुदत्त मिश्रा मौसम वैज्ञानिक विशेष अतिथि एवं प्रोफ़ेसर संदीप तिवारी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ।
प्रोफेसर राजेंद्र कुमार कुरारिया ने अपने व्याख्यान में बताया कि कैसे छात्र छात्राओं को अपना व्यक्तित्व विकास एवं चरित्र निर्माण करना चाहिए, जिससे युवा अपने समाज एवं राष्ट्र का नाम गौरवान्वित कर सकें। मानवीय मूल्यों पर ध्यान केंद्रित करना, विषम परिस्थितियों में भी कभी हार नहीं मानना, वर्तमान परिस्थितियों में सजग रहकर आगे बढ़ना विषय पर उन्होंने अपने प्रयोगात्मक तथ्य प्रस्तुत किये। छात्र-छात्राओं द्वारा जिसे अंगीकृत कर सराहा गया।
इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे श्री गुरुदत्त मिश्रा मौसम वैज्ञानिक द्वारा मौसम के अनुरूप कैसे अपने आप को स्थिर रखना बताया गया एवं नए दौर में नई तकनीक का प्रयोग कैसे सभी विषयों को जोड़ता है के सम्बंध में बताया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम के मुख्य समन्वयक डॉक्टर कमलेश दशोरा, एवं दर्शन दुबे तथा सह समन्वयक डॉ नरेंद्र मंडोरिया, डॉ प्रवीण खिरवड़कर, डॉक्टर तनु भार्गव थे। कार्यक्रम में 100 से अधिक छात्र-छात्रा, समस्त शिक्षक, कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन छात्रा धैर्या उपाध्याय एवं यशस्वी शर्मा द्वारा किया गया। आभार डॉक्टर तनु भार्गव द्वारा माना गया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्रोफेसर अर्पण भारद्वाज, कुलगुरु, विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन एवं डॉक्टर अनिल शर्मा, कुलसचिव विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन द्वारा शुभकामनाए प्रेषित की गई।
उपरोक्त कार्यक्रम की जानकारी विभागाध्यक्ष डॉ कमलेश दशोरा द्वारा दी गई ।
Comments