🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏
भोपाल । कृषि विज्ञान केन्द्र - केन्द्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान भोपाल के सिल्वर जुबली सभागार में सोमवार, 24 फरवरी, 2025 को पी.एम.किसान सम्मान समारोह का सीधा प्रसारण कृषकों को दिखाया गया, इस अवसर पर श्री जार्ज कुरियन, मा. राज्य मंत्री मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी तथा अल्पसंख्यक मामले भारत सरकार एवं श्रीमती सावित्री ठाकुर मा. राज्य मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग भारत सरकार की गरिमामयी उपस्थित में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर संस्थान के प्रभारी निदेशक डाॅ. सुखदेव मंगराज द्वारा दोनो मंत्रियों को पुष्प-गुच्छ व श्रीफल भेंटकर, शाॅल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया गया ।
इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रभारी डाॅ. आर. के. सिंह एवं संस्थान के समस्त विभागाध्यक्ष, वैज्ञानिकगण, तकनीकी अधिकारीगण एवं 175 से अधिक कृषकों ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम का सफल संचालन कृषि विज्ञान केन्द्र के सहायक तकनीकी अधिकारी मेदनी प्रताप सिंह द्वारा किया गया।
✍ राधेश्याम चौऋषिया
● सम्पादक, बेख़बरों की खबर
● राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार, जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश शासन
● राज्य मीडिया प्रभारी, भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक निर्णायक
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक मालव क्रान्ति
"बेख़बरों की खबर" फेसबुक पेज...
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
"बेख़बरों की खबर" न्यूज़ पोर्टल/वेबसाइट... 👇
"बेख़बरों की खबर" ई-मैगजीन पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें...https://www.readwhere.com/publi.../6480/Bekhabaron-Ki-Khabar
🚩🚩🚩🚩 आभार, धन्यवाद, सादर प्रणाम। 🚩🚩🚩🚩
Comments