Skip to main content

दस लाख बैंक कर्मचारी और अधिकारियों द्वारा 24 और 25 मार्च 2025 को राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल

बैंक कर्मियों का प्रभावी प्रदर्शन एवं सभा

भोपाल। बैंकों में पर्याप्त भर्ती, पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह का कार्यान्वयन, पेंशन अपडेशन, लंबित मुद्दों का समाधान, नौकरियों की आउटसोर्सिंग बंद करना, यूएफबीयू की अन्य मांगों का समाधान आदि को लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ़ बैंक यूनियंस द्वारा 24 और 25 मार्च 2025 को राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल का आह्वान किया है। इसी तारतम्य में फोरम की स्थानीय भोपाल इकाई के आह्वान पर राजधानी भोपाल के सैकड़ों बैंक कर्मचारी और अधिकारी आज 21 फरवरी 2025 की शाम 5:15 बजे पंजाब नैशनल बैंक, जोनल ऑफिस, अरेरा हिल्स, भोपाल के सामने एकत्रित हुए। उन्होंने अपनी मांगों के समर्थन में जोरदार नारेबाजी कर प्रभावी प्रदर्शन एवं सभा का आयोजन किया।

 

सभा को फोरम में शामिल बैंक यूनियंस के पदाधिकारियों वी के शर्मा, दिनेश झा, प्रवीण मेघानी, निर्भय सिंह ठाकुर,दीपक रत्न शर्मा, विशाल धमेजा, भगवान स्वरूप कुशवाहा,वी एस नेगी, सुनील सिंह,सुबीन सिन्हा, के के त्रिपाठी, सन्तोष जैनआदि ने संबोधित किया। वक्ताओं ने बताया कि बैंकों में लगातार व्यवसाय एवं लाभप्रदता में वृद्धि हो रही है उस अनुपात में भर्ती ना होने के कारण बैंकिंग उद्योग में लाखों पद रिक्त पड़े हैं। इस कारण एक ओर बैंक कर्मियों के ऊपर अतिरिक्त काम का बोझ पड़ रहा है वहीं दूसरी ओर ग्राहक सेवा के ऊपर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है अतः सभी संवर्गों में पर्याप्त भर्तियां की जावें। पांच दिवसीय बैंक सप्ताह के मुद्दे पर हुई सहमति का अविलंब  क्रियान्वयन किया जावे। नियमित कार्यों की आउटसोर्सिंग बंद की जावे। लंबित अवशिष्ट मुद्दों का निराकरण न होने से बैंक कर्मियों में आक्रोश है।इनका समाधान किया जावे। दुर्व्यवहार और हमलों के खिलाफ बैंक कर्मियों को सुरक्षा प्रदान की जावे। सभी अस्थाई कर्मचारियों को नियमित किया जावे। बैंकों में कामगार और अधिकारी निर्देशकों के पदों को शीघ्र भरा जावे। आयकर से छूट के साथ 25 लाख रुपए तक की सीमा बढ़ाने के लिए ग्रेच्युटी अधिनियम में संशोधन किया जावे। रियायती शर्तों पर दिए जाने वाले लाभों पर आयकर की वसूली बैंक कर्मियों से की जा रही है जो कि अनुचित है। इस आयकर का भार प्रबंधन को उठाना चाहिए। अनुचित श्रम प्रथाओं को तुरंत विराम दिया जावे। पेंशन अपडेशन तथा पेंशन योजना में सुधार होना चाहिए।डी ए से जुड़ी परिभाषित लाभ पेंशन में शामिल होने का विकल्प प्रदान किया जाना चाहिए। वक्ताओं ने बताया की मांगों के निराकरण न होने की स्थिति में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर देशभर की सभी बैंकों के 10 लाख से अधिक बैंक कर्मचारी और अधिकारियों द्वारा 24 एवं 25 मार्च 2025 को राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल की जावेगी। 

प्रदर्शन एवं सभा में विभिन्न बैंकों के अधिकारी - कर्मचारी संगठनों एवं यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के पदाधिकारी गण वी के शर्मा, संजीव मिश्रा , प्रवीण मेघानी, सुबीन सिन्हा,दीपक रत्न शर्मा, दिनेश झा,नजीर कुरेशी, निर्भय सिंह ठाकुर, मनीष भार्गव, नितिन बिकानी,विशाल धमेजा, शालिनी सिंह,स्नेहाली,अर्निका, अम्बरीष नंदा, आशुतोष तिवारी, गुलशन तलरेजा , लखन तिलवानी,जे पी झंवर,  संजय कुदेशिया, संतोष जैन,संदीप चौबे , वी एस नेगी,के के त्रिपाठी,टी एन विन्डैया, सनी श्रीवास्तव,संतोष जैन,  सुनील सिंह, गुणशेखरण,जे पी दुबे,प्रभात खरे,अशोक पंचोली,सत्येंद्र चौरसिया, देवेंद्र खरे, दीपक नायर, राजीव उपाध्याय, महेंद्र गुप्ता, अमित गुप्ता, कैलाश माखीजानी, वैभव गुप्ता,महेश जिग्यासी, किशन खैराजानी, अमोल अचवाल, सतीश चौबे, देवेंद्र मीणा, अमिताभ चटर्जी, दर्शन भाई, आर के हीरा, श्याम रेनवाल वीरेंद्र कोठारी,अविनाश धमेजा, सुमित मिश्रा, गोपाल राठौर,शोभित वाडेल, अमित शर्मा, सिद्धार्थ सिंह, प्रकाश जेठानी, दिव्या खरे, राशि  सक्सेना ,दिव्या त्रिवेदी, रेनू मलकानी, रिचा शर्मा, राजेश्वरी ,दीपा आडवाणी, पुजिता यादव, नेहा जैन ,नीतू धमेजा, मनीषा मंगरानी,रिचा सक्सैना, कमलेश बरमैया, जीत सिंह नागर, अभिषेक सिंह, विजयपाल, दिलीप मोटवानी, अवध वर्मा, प्रदीप कटारिया, भगवान स्वरूप कुशवाहा, रमेश सिंह,हरीश अग्रवाल, रितेश शर्मा, कृष्णा पांडे, संदीप दलवी,सुनील देसाई, संतोष मालवीय, राम चौरसिया, पुरुषोत्तम नाथानी, जगदीश चांदवानी, अनिल जैन, राज भारती, विवेक मालवीय, मनीष गुमानी,कुलदीप स्वर्णकार, एस पी मालवी,रवि ठाकुर,मंगेश दवांदे,मनोज चतुर्वेदी, के बासुदेव सिंह, अनिल यादव,वीरेंद्र भरद्वाज, अविनाश चिन्चोरे,संजय धान, शैलेंद्र नरवरे, इमरत मुन्ना रायकवार,योगेश मनुजा, आर के निगम, अनुपम त्रिवेदी, रामकुमार साहू, शाहिद खान, अमित प्रजापति,बी एल पुष्पद,विनय नेमा,आर एस हथिया, उमेश शाक्या, आदि उपस्थित थे।

Comments

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार

Popular posts from this blog

आधे अधूरे - मोहन राकेश : पाठ और समीक्षाएँ | मोहन राकेश और उनका आधे अधूरे : मध्यवर्गीय जीवन के बीच स्त्री पुरुष सम्बन्धों का रूपायन

  आधे अधूरे - मोहन राकेश : पीडीएफ और समीक्षाएँ |  Adhe Adhure - Mohan Rakesh : pdf & Reviews मोहन राकेश और उनका आधे अधूरे - प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा हिन्दी के बहुमुखी प्रतिभा संपन्न नाट्य लेखक और कथाकार मोहन राकेश का जन्म  8 जनवरी 1925 को अमृतसर, पंजाब में  हुआ। उन्होंने  पंजाब विश्वविद्यालय से हिन्दी और अंग्रेज़ी में एम ए उपाधि अर्जित की थी। उनकी नाट्य त्रयी -  आषाढ़ का एक दिन, लहरों के राजहंस और आधे-अधूरे भारतीय नाट्य साहित्य की उपलब्धि के रूप में मान्य हैं।   उनके उपन्यास और  कहानियों में एक निरंतर विकास मिलता है, जिससे वे आधुनिक मनुष्य की नियति के निकट से निकटतर आते गए हैं।  उनकी खूबी यह थी कि वे कथा-शिल्प के महारथी थे और उनकी भाषा में गज़ब का सधाव ही नहीं, एक शास्त्रीय अनुशासन भी है। कहानी से लेकर उपन्यास तक उनकी कथा-भूमि शहरी मध्य वर्ग है। कुछ कहानियों में भारत-विभाजन की पीड़ा बहुत सशक्त रूप में अभिव्यक्त हुई है।  मोहन राकेश की कहानियां नई कहानी को एक अपूर्व देन के रूप में स्वीकार की जाती ...

खाटू नरेश श्री श्याम बाबा की पूरी कहानी | Khatu Shyam ji | Jai Shree Shyam | Veer Barbarik Katha |

संक्षेप में श्री मोरवीनंदन श्री श्याम देव कथा ( स्कंद्पुराणोक्त - श्री वेद व्यास जी द्वारा विरचित) !! !! जय जय मोरवीनंदन, जय श्री श्याम !! !! !! खाटू वाले बाबा, जय श्री श्याम !! 'श्री मोरवीनंदन खाटू श्याम चरित्र'' एवं हम सभी श्याम प्रेमियों ' का कर्तव्य है कि श्री श्याम प्रभु खाटूवाले की सुकीर्ति एवं यश का गायन भावों के माध्यम से सभी श्री श्याम प्रेमियों के लिए करते रहे, एवं श्री मोरवीनंदन बाबा श्याम की वह शास्त्र सम्मत दिव्यकथा एवं चरित्र सभी श्री श्याम प्रेमियों तक पहुंचे, जिसे स्वयं श्री वेद व्यास जी ने स्कन्द पुराण के "माहेश्वर खंड के अंतर्गत द्वितीय उपखंड 'कौमारिक खंड'" में सुविस्तार पूर्वक बहुत ही आलौकिक ढंग से वर्णन किया है... वैसे तो, आज के इस युग में श्री मोरवीनन्दन श्यामधणी श्री खाटूवाले श्याम बाबा का नाम कौन नहीं जानता होगा... आज केवल भारत में ही नहीं अपितु समूचे विश्व के भारतीय परिवार ने श्री श्याम जी के चमत्कारों को अपने जीवन में प्रत्यक्ष रूप से देख लिया हैं.... आज पुरे भारत के सभी शहरों एवं गावों में श्री श्याम जी से सम्बंधित संस्थाओं...

दुर्गादास राठौड़ : जिण पल दुर्गो जलमियो धन बा मांझल रात - प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा

अमरवीर दुर्गादास राठौड़ : जिण पल दुर्गो जलमियो धन बा मांझल रात। - प्रो शैलेन्द्रकुमार शर्मा माई ऐड़ा पूत जण, जेहड़ा दुरगादास। मार मंडासो थामियो, बिण थम्बा आकास।। आठ पहर चौसठ घड़ी घुड़ले ऊपर वास। सैल अणी हूँ सेंकतो बाटी दुर्गादास।। भारत भूमि के पुण्य प्रतापी वीरों में दुर्गादास राठौड़ (13 अगस्त 1638 – 22 नवम्बर 1718)  के नाम-रूप का स्मरण आते ही अपूर्व रोमांच भर आता है। भारतीय इतिहास का एक ऐसा अमर वीर, जो स्वदेशाभिमान और स्वाधीनता का पर्याय है, जो प्रलोभन और पलायन से परे प्रतिकार और उत्सर्ग को अपने जीवन की सार्थकता मानता है। दुर्गादास राठौड़ सही अर्थों में राष्ट्र परायणता के पूरे इतिहास में अनन्य, अनोखे हैं। इसीलिए लोक कण्ठ पर यह बार बार दोहराया जाता है कि हे माताओ! तुम्हारी कोख से दुर्गादास जैसा पुत्र जन्मे, जिसने अकेले बिना खम्भों के मात्र अपनी पगड़ी की गेंडुरी (बोझ उठाने के लिए सिर पर रखी जाने वाली गोल गद्देदार वस्तु) पर आकाश को अपने सिर पर थाम लिया था। या फिर लोक उस दुर्गादास को याद करता है, जो राजमहलों में नहीं,  वरन् आठों पहर और चौंसठ घड़ी घोड़े पर वास करता है और उस पर ही बैठकर बाट...