अर्द्धवार्षिकी आयु पूरी कर शुक्रवार को रिटायर हो गए एसीएस श्री एस. एन. मिश्रा जी
🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏
भोपाल । मध्यप्रदेश शासन में अपर मुख्य सचिव पद पर पदस्थ श्री एस. एन. मिश्रा जी के सम्मान में राज्य मंत्रालय (वल्लभ भवन), भोपाल के कक्ष क्रमांक-506 में शुक्रवार, 31 जनवरी, 2025 को विदाई समारोह आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए।
विदाई समारोह में उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों ने श्री एस.एन.मिश्रा जी के साथ बिताए पलों को याद किया और संस्मरण सुनाए। श्री मिश्रा जी गृह के साथ परिवहन और जेल विभाग की जिम्मेदारी भी संभाल रहे थे।
कार्यक्रम में गृह विभाग के सचिवद्वय IAS श्री ओ.पी. श्रीवास्तव और आईपीएस श्री गौरव राजपूत विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसके अलावा अंडर सेक्रेटरी श्री अन्नू भलावी, सेक्शन अधिकारी श्री महेश अहिरवार, श्री अनिल मरमट, श्री आशीष कुल्हाड़े, श्री धुर्वे जी और श्री धर्मदास शिल्पी सहित विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। समारोह का संचालन प्रभारी सेक्शन ऑफिसर श्री रमेश हिमथाणी ने किया।
इस अवसर पर, चौऋषिया परिवार, राष्ट्रीय पत्रिका - बेखबरों की खबर - परिवार, श्री श्याम बाबा (श्री खाटूश्यामजी) से श्री एस. एन. मिश्रा जी के मंगलमय, सुखमय, स्वस्थ जीवन की मंगल कामना करता है ।
✍ राधेश्याम चौऋषिया
● सम्पादक, बेख़बरों की खबर
● राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार, जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश शासन
● राज्य मीडिया प्रभारी, भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक निर्णायक
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक मालव क्रान्ति
"बेख़बरों की खबर" फेसबुक पेज...
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
"बेख़बरों की खबर" न्यूज़ पोर्टल/वेबसाइट... 👇
"बेख़बरों की खबर" ई-मैगजीन पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें...https://www.readwhere.com/publi.../6480/Bekhabaron-Ki-Khabar
🚩🚩🚩🚩 आभार, धन्यवाद, सादर प्रणाम। 🚩🚩🚩🚩
Comments