उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के वाग्देवी भवन में आगामी 3 फरवरी, सोमवार को बसंत पंचमी के पावन अवसर पर एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। यह संगोष्ठी "वाग्देवी सरस्वती और वसन्त पर्व: भारतीय ज्ञान परम्परा के परिप्रेक्ष्य में" विषय पर केंद्रित होगी, जो मध्याह्न 12:30 बजे से प्रारंभ होगी।
संगोष्ठी का आयोजन हिंदी अध्ययनशाला, ललित कला अध्ययनशाला एवं पत्रकारिता और जनसंचार अध्ययनशाला द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर वाग्देवी पूजन, महाप्राण निराला जयंती और व्याख्यान सत्र का भी आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में विशिष्ट विद्वान और छात्र-छात्राओं के साथ-साथ समस्त समुदाय को आमंत्रित किया गया है।
यह आयोजन भारतीय ज्ञान परंपरा के महत्व को उजागर करने और साहित्यिक एवं सांस्कृतिक धरोहर को आगे बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। संगोष्ठी के माध्यम से वाग्देवी सरस्वती और बसंत पंचमी के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
सभी सम्मानित व्यक्ति और विद्वान इस संगोष्ठी में सादर आमंत्रित हैं।
Comments