विक्रम विश्वविद्यालय के ललित कला, संगीत एवं नाट्य अध्ययनशाला के विद्यार्थियों ने महाशिवरात्रि पर अपनी अद्भुत कला का प्रदर्शन किया
महाकाल मंदिर में शिव बारात के प्रसंग को उकेरा विशाल और मनोहारी रंगोली के माध्यम से विद्यार्थी कलाकारों ने
उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की ललित कला, संगीत एवं नाट्य अध्ययनशाला के 14 विद्यार्थियों ने महाशिवरात्रि पर्व के दिन श्री महाकालेश्वर मंदिर में 35x40 फीट की शिव बारात पर केंद्रित एक अद्भुत और मनोहारी रंगोली बनाकर न केवल अपने नगर बल्कि पूरे प्रदेश और देश में अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस रंगोली को बनाने में कुल 430 किलोग्राम रंगोली का उपयोग किया गया।
इस रंगोली के मैनेजमेंट का कार्य पंकज सेहरा ने किया, इस रंगोली का पूरा डिज़ाइन का विचार अक्षित शर्मा का रहा, जिन्होंने अपने रचनात्मक दृष्टिकोण से इस रंगोली को डिज़ाइन किया। इस विशाल रंगोली निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए अक्षित शर्मा, मुकुल ,जगबंधु महतो, आदित्य चौहान, लक्ष्मी कुशवाहऔर नंदिनी प्रजापति ने स्केचिंग करके इस रंगोली का सुंदर आधार तैयार किया।
इसके बाद टीम एट द 3 स्केचर्स - @th3sketchers के सभी कलाकार विद्यार्थियों ने रंगोली को बनाने में अपना पूरा योगदान दिया। विश्वविद्यालय के इन कलाकार विद्यार्थियों में अंशी शर्मा, प्रथा शाक्य, जीत दे, धर्मेंद्र मालवीय, नैसा खान, सलोनी परमार, ईशा सोनगरा ने मिलकर इस भव्य रंगोली का निर्माण किया।
यह रंगोली महाशिवरात्रि के दिन की महत्वपूर्ण चर्चा और आकर्षण का विषय बन गया और महाकालेश्वर मंदिर में आने वाले सभी दर्शनार्थियों और महाकाल प्रबंधन ने इस भव्य रंगोली की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
विद्यार्थी कलाकारों की मेहनत और लगन को देखते हुए विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर अर्पण भारद्वाज, कुलानुशासक प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार शर्मा , विभागाध्यक्ष प्रोफेसर जगदीश चंद्र शर्मा ,कला शिक्षक लक्ष्मी नारायण सिंह रोडिया और डॉ.महिमा मरमट ने उन्हें बधाई दी।
Comments